सिलीगुड़ी: उत्तर बंगाल विकास मंत्री व तृणमूल के वरिष्ठ नेता गौतम देव की अगुवाई में चार्टर्ड एकाउंटेंस, टैक्स एडवोकेट, कंसलटेंटस को लेकर गठित नॉर्थ बेंगल टीएमसी ईकॉनोमिक फोरम का बोर्ड गठन संपन्न हुआ.
बोर्ड में मनिष गोयल को सलाहकार, प्रताप केडिया को अध्यक्ष व प्रमोद कुमार सिन्हा को उपाध्यक्ष चयनित किया गया. बोर्ड के महासचिव पद पर अमित कुमार अग्रवाल, कार्यकारी सचिव के पद पर प्रकाश अग्रवाल व ट्रेजरर के पद पर एडवोकेट त्रिभूवन सिंह को रखा गया. बोर्ड के पब्लिक रिलेशन चेयरमैन एडवोकेट विपुल कुमार शर्मा को बनाया गया.
इसके अलावा सीए मिवल मित्रुका, सीए दीनेश गोयल, सीए श्याम अग्रवाल, सीए हुकूम अग्रवाल, सीए अशोक बागारिया, एडवोकेट परिमल मजुमदार को बोर्ड के सदस्य चयनित किया गया.