23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने रुकवायी नाबालिग की शादी

जागरूकता अभियान और बढ़ाने पर जोर जलपाईगुड़ी. एक ओर जहां पूरे देश में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान जारी है, वहीं दूसरी ओर अभी भी कई स्थानों पर कम उम्र में ही बेटियों की शादी का सिलसिला जारी है. कुछ इसी प्रकार की घटना जलपाईगुड़ी सदर ब्लॉक के पांगा साहेब बाड़ी इलाके की है. यहां […]

जागरूकता अभियान और बढ़ाने पर जोर
जलपाईगुड़ी. एक ओर जहां पूरे देश में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान जारी है, वहीं दूसरी ओर अभी भी कई स्थानों पर कम उम्र में ही बेटियों की शादी का सिलसिला जारी है. कुछ इसी प्रकार की घटना जलपाईगुड़ी सदर ब्लॉक के पांगा साहेब बाड़ी इलाके की है. यहां एक 13 वर्षीय नाबालिग की शादी करायी जा रही थी, जिसे प्रशासन ने रुकवा दिया है.
स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इसी इलाके के रहने वाले प्रदीप सरकार ने अपनी 13 वर्षीय बेटी की शादी तय कर दी थी. प्रशासन को इस बात की भनक मिल गयी. जिला समाज कल्याण अधिकारी पीयूष साहा कोतवाली थाने की पुलिस को लेकर मौके पर पहुंचे और शादी रुकवा दी. लड़की के पिता ने कम उम्र में बेटी की शादी नहीं करने का लिखित भरोसा प्रशासन को दिया है. इस संबंध में जलपाईगुड़ी सदर ब्लॉक की बीडीओ तापसी साहा का कहना है कि एक नाबालिग लड़की की शादी की खबर उन्हें पहले ही मिल गयी थी. उन्होंने ब्लॉक कॉर्डिनेटर कुंतल मुखर्जी को मौके पर भेजा. जिला प्रशासन को भी इस बात की जानकारी दी गयी.
उसके बाद पुलिस की मदद से शादी रुकवा दी गयी. बीडीओ ने आगे बताया कि कम उम्र में शादी नहीं करने को लेकर बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान चलाये जाने के बाद भी इस प्रकार की घटना घट रही है. जिस इलाके में यह घटना होती, वहां के लोग भी चुप्पी साध लेते हैं.
स्थानीय लोगों को भी इस प्रकार की शादी का विरोध करना चाहिए था. उन्होंने यह भी कहा कि इस नाबालिग की शादी में भी काफी लोग मेहमान बनकर आये थे. सभी ने दावतें उड़ायी, लेकिन पुलिस और प्रशासन को इस गैरकानूनी काम की जानकारी नहीं दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें