Advertisement
दोस्तों में सट्टेबाजी
मालदा : आइपीएल मैच में सट्टेबाजी को लेकर तीन दोस्तों के बीच मामला इतना गरमा गया कि तीनों आपस में भिड़ गये और एक दूसरे की जान लेने पर तूल गये. दो दोस्तों ने मिलकर अपने ही एक अन्य दोस्त को ब्लेड मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया. दोनों दोस्तों पर हत्या की कोशिश […]
मालदा : आइपीएल मैच में सट्टेबाजी को लेकर तीन दोस्तों के बीच मामला इतना गरमा गया कि तीनों आपस में भिड़ गये और एक दूसरे की जान लेने पर तूल गये. दो दोस्तों ने मिलकर अपने ही एक अन्य दोस्त को ब्लेड मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया.
दोनों दोस्तों पर हत्या की कोशिश का मामला दर्ज हुआ है. यह सनसनीखेज घटना रविवार की रात इंगलिश बाजार थाना अंतर्गत मिल्की स्टैंड के निकट घटी है. बुरी तरह से घायल सफीकुल शेख (24) को परिवार वालों ने रात को ही मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती कराया है. डॉक्टरों का कहना है कि उसके पेट तथा हाथ पर ब्लेड से कटे का निशान है. घायल सफीकुल ने इस मामले को लेकर अपने दो दोस्तों अनूर शेख तथा सद्दाम शेख के खिलाफ इंगलिश बाजार थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने सद्दाम शेख को गिरफ्तार कर लिया. है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना कोलकाता में आयोजित केकेआर तथा आरसीबी के बीच मैच के दौरान घटी है. तीनों दोस्त इस मैच को देखने के लिए मिल्की स्टैंड में स्थित एक चाय दुकान आये थे. वहीं टीवी पर तीनों मैच देख रहे थे. मैच के दौरान आपस में भाई रहे अनूर शेख तथा सद्दाम शेख ने सफीकुल शेख को 100 रुपये का सट्टा लगाने के लिए कहा, जिस पर वह तैयार नहीं हुआ.
उसका कहना था कि इससे पहले के जीत के पैसे नहीं दिए. इसलिए इस बार पैसा नहीं लगायेगा. उसके बाद ही तीनों आपस में उलझ गये. मामला मारपीट तक पहुंच गया. इसी दौरान दोनों भाइयों ने ब्लेड से सफीकुल पर हमला कर दिया. मुख्य रूप से ब्लेड मारने का आरोप सद्दाम शेख पर लगा है. बुरी तरह से घायल सफीकुल जमीन पर गिर पड़ा.
उस समय चाय की दुकान में और भी कई लोग थे. उन लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश भी की. लेकिन तब तक दोनों ब्लेड मारकर भाग गये थे. इसकी सूचना सफीकुल के घर वालों को दी गई. सभी मौके पर पहुंचे और अस्पताल में भरती कराया. अस्पताल में भरती सफीकुल ने कहा कि इससे पहले भी दोनों ने 100 रुपये का सट्टा लगाने के लिए कहा था. तब दोनों हार गये थे, लेकिन पैसे नहीं दिये. रात भी दोनों सट्टा लगाने के लिए कह रहे थे. एक बार पैसा नहीं मिलने से वह राजी नहीं हुआ. उसके बाद ही ब्लेड से हमला कर दिया.
घायल की पत्नी सिमी बीबी का कहना है कि सफीकुल का अनूर तथा सद्दाम शेख से अच्छी दोस्ती थी. आज अचानक इतनी बड़ी घटना घट गई है. इंगिलश बाजार थाना के आइसी पुर्णेन्दु कुंडू का कहना है कि एक युवक पर हमले की शिकायत दर्ज करायी गई है. इसमें दो दोस्त ही आरोपी हैं. इनमें से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना के कारणों की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement