22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी में खुलेआम घूम रहे फरजी पत्रकार

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी में बीते कुछ वर्षों से फरजी पत्रकार खुलेआम घूम रहे हैं. इतना ही नहीं अस्तित्वहीन प्रिंट या फिर इलेक्ट्रोनिक मीडिया का अवैध प्रेस कार्ड बनवाकर वाहनों पर धड़ल्ले से प्रेस स्टीकर का इस्तेमाल कर रहे हैं. साथ ही आपराधिक कार्यों को भी अंजाम देने से बाज नहीं आते. विदित हो कि दो दिन […]

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी में बीते कुछ वर्षों से फरजी पत्रकार खुलेआम घूम रहे हैं. इतना ही नहीं अस्तित्वहीन प्रिंट या फिर इलेक्ट्रोनिक मीडिया का अवैध प्रेस कार्ड बनवाकर वाहनों पर धड़ल्ले से प्रेस स्टीकर का इस्तेमाल कर रहे हैं. साथ ही आपराधिक कार्यों को भी अंजाम देने से बाज नहीं आते. विदित हो कि दो दिन पहले ही बैकुंठपुर वन विभाग के अधिकारियों ने एक गुप्त सूचना के आधार पर प्रेस स्टीकर लगे एक पिकअप वैन से लाखों रूपये की अवैध साल लकड़ी जब्त किया था.

दो-तीन वर्ष पहले भेलाकोवा रेंज के वन अधिकारियों ने भी करोड़ों की कीमत के सांपों के जहर के साथ अंतरराष्ट्रीय गिरोह के कई तस्करों को पकड़ा था. इनमें से गिरफ्तार एक तस्कर के पास से भी वन विभाग के अधिकारियों ने प्रेस कार्ड जब्त किया था. शनिवार को शहर के वेनस मोड़ के पास विधान रोड पर एक काले रंग की स्कूटी (डब्ल्यूबी-74एएन/9800) पर प्रेस स्टीकर देख सिलीगुड़ी के कई पत्रकार आश्चर्यचकित हो उठे.

स्कूटी चालक को रूकवाकर जब पत्रकारों ने किस मीडिया कंपनी से जुड़े होने का सवाल किया और प्रेस कार्ड दिखाने की बात कही तो दंबगयी दिखाते हुए युवक उल्टा पत्रकारों पर ही सवाल दागने लगा. बाद में पुलिस भी मौके पर पहुंची. पत्रकारों ने उस फरजी पत्रकार को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने उसके साथ कड़ाइ से पूछताछ की. फरजी पत्रकार ने अपना नाम राहुल राव बताया है और वह सिलीगुड़ी में श्रीमा सरणी हैदरपाड़ा का रहनेवाला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें