दो-तीन वर्ष पहले भेलाकोवा रेंज के वन अधिकारियों ने भी करोड़ों की कीमत के सांपों के जहर के साथ अंतरराष्ट्रीय गिरोह के कई तस्करों को पकड़ा था. इनमें से गिरफ्तार एक तस्कर के पास से भी वन विभाग के अधिकारियों ने प्रेस कार्ड जब्त किया था. शनिवार को शहर के वेनस मोड़ के पास विधान रोड पर एक काले रंग की स्कूटी (डब्ल्यूबी-74एएन/9800) पर प्रेस स्टीकर देख सिलीगुड़ी के कई पत्रकार आश्चर्यचकित हो उठे.
स्कूटी चालक को रूकवाकर जब पत्रकारों ने किस मीडिया कंपनी से जुड़े होने का सवाल किया और प्रेस कार्ड दिखाने की बात कही तो दंबगयी दिखाते हुए युवक उल्टा पत्रकारों पर ही सवाल दागने लगा. बाद में पुलिस भी मौके पर पहुंची. पत्रकारों ने उस फरजी पत्रकार को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने उसके साथ कड़ाइ से पूछताछ की. फरजी पत्रकार ने अपना नाम राहुल राव बताया है और वह सिलीगुड़ी में श्रीमा सरणी हैदरपाड़ा का रहनेवाला है.