Advertisement
बिकने लगे नकली मालदा आम
मालदा. दक्षिण भारत के आम को मालदा का आम बताकर बाजार में बेचने का मामला सामने आया है. आम का रंग, रुप देखकर ग्राहक खरीद तो रहे हैं लेकिन बाद में उन्हें पता चल रहा है कि यह दक्षिण भारत का आम है. स्थानीय आम किसानों का कहना है कि मालदा के आम का बाजार […]
मालदा. दक्षिण भारत के आम को मालदा का आम बताकर बाजार में बेचने का मामला सामने आया है. आम का रंग, रुप देखकर ग्राहक खरीद तो रहे हैं लेकिन बाद में उन्हें पता चल रहा है कि यह दक्षिण भारत का आम है. स्थानीय आम किसानों का कहना है कि मालदा के आम का बाजार में आने का समय नहीं हुआ है. इसके पहले ही तमिलनाडु, चेन्नइ, कर्नाटक आदि से सिंदूरी आम बाजार में पहुंच जाते हैं. व्यापारी उसी आम को मालदा का आम बताकर बेच रहे हैं. आम का रंग-रुप देखकर ग्राहक भी धोखा खा रहे हैं.
मालदा शहर में ठेला वैन, व फुटपाथ पर लगने वाले फलों के दुकान पर लाल-लाल आम देखकर ग्राहक लुभा रहे हैं. लेकिन वास्तव में वह दक्षिण भारत का सिंदूरी आम है. दुकानदार उसे मालदा का आम बताकर बेच रहे हैं. घर ले जाकर आम का स्वाद चखने पर ठगे जाने का एहसास हो रहा है. मालदा आम के नाम पर सिंदूरी आम को 60 से 70 रूपया प्रति किलो की दर से बाजार में बेचा जा रहा है.
मालदा आम व्यवसायी समिति के संयुक्त सचिव उज्जव चौधरी ने बताया कि मालदा का आम अभी तक बाजार में नहीं आया है. मालदा आम के नाम पर दक्षिण भारत के आम बाजार में बेचे जा रहे हैं. दक्षिण भारत का आम और मालदा के आम में काफी फर्क है.
उद्यान पालन विभाग के अधिकारी राहुल चक्रवर्ती ने बताया कि इस बार मालदा जिले में करीब चार लाख मेट्रिक टन आम उत्पादन होने की संभावना है. यदि वास्तव में इतना आम उत्पादन होता है तो बीस वर्षों का रिकॉर्ड टूट जायेगा. प्रथम चरण में कृष्णभोग, गोपालभोग, मोहनभोग, आम्रपाली, फूनिया, मल्लिका आदि बाजार में आयेंगे. बाहर का भी कुछ आम बाजार में उतर चुका है. मालदा और बाहरी आम के स्वाद में काफी फर्क है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement