अदालत के बाहर सभी को मालाओं से लाद दिया गया. उसके बाद बालूरघाट शहर में भाजपा की ओर से एक रैली भी निकाली गयी.सभी लोग रैली के साथ भाजपा कार्यालय पहुंचे.रिहा होने के बाद जिला अध्यक्ष शुभेंदु सरकार ने कहा कि पुलिस और प्रशासन का डर दिखाकर आंदोलन को दबाया नहीं जा सकता. शिक्षक नियुक्ति में हुए घोटाले को लेकर वहलोग आंदोलन करते रहेंगे. 24 अप्रैल को केंद्रीय मंत्री तथा भाजपा के दार्जिलिंग सांसद एसएस अहलुवालिया यहां आ रहे हैं.उसी दिन सिलीगुड़ी में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आ रहे हैं.
उनके निर्देश के बाद आगे के आंदोलन की रूपरेखा तय की जायेगी. यहां उल्लेखनीय है कि शिक्षक नियुक्ति में घोटाले का आरोप लगाकर भाजपा ने आंदोलन की शुरूआत की. भाजपा ने जिला प्राथमिक स्कूल निरीक्षक की गिरफ्तारी की भी मांग की. इनलोगों ने स्कूल निरीक्षक सुनिती सापुइ का घेराव भी देर रात तक किया. जहां उनकी तबीयत बिगड़ गयी. पुलिस ने उनको कार्यालय से निकाला था. उसके बाद भाजपा के जिला अध्यक्ष सहित पुलिस ने 15 लोगों को गिरफ्तार किया. इनलोगों के खिलाफ गैर जमानती धाराएं लगायी गयी.