21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आखिरकार मिली भाजपा नेताओं को जमानत

बालूरघाट. जिला भाजपा अध्यक्ष शुभेंदु सरकार सहित कुल 15 भाजपा नेताओं को शुक्रवार को जमानत मिल गयी है.जिला प्राथमिक शिक्षा निरीक्षक के साथ अभद्रता करने तथा कार्यालय में तोड़फोड़ करने के आरोप में इनसभी को गिरफ्तार किया गया था. 10 अप्रैल को गिरफ्तारी के बाद से ही यह सभी जेल में थे.इनके खिलाफ धारा 332,353 […]

बालूरघाट. जिला भाजपा अध्यक्ष शुभेंदु सरकार सहित कुल 15 भाजपा नेताओं को शुक्रवार को जमानत मिल गयी है.जिला प्राथमिक शिक्षा निरीक्षक के साथ अभद्रता करने तथा कार्यालय में तोड़फोड़ करने के आरोप में इनसभी को गिरफ्तार किया गया था. 10 अप्रैल को गिरफ्तारी के बाद से ही यह सभी जेल में थे.इनके खिलाफ धारा 332,353 के तहत मामला दर्ज हुआ था. अदालत में पेशी के बाद सभी को दस दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.शुक्रवार को एक बार फिर सभी को अदालत में पेश किया गया,जहां इनकी जमानत मंजूर कर ली गयी.जमानत मिलते भी भाजपा समर्थकों में खुशी लहर फैल गयी.

अदालत के बाहर सभी को मालाओं से लाद दिया गया. उसके बाद बालूरघाट शहर में भाजपा की ओर से एक रैली भी निकाली गयी.सभी लोग रैली के साथ भाजपा कार्यालय पहुंचे.रिहा होने के बाद जिला अध्यक्ष शुभेंदु सरकार ने कहा कि पुलिस और प्रशासन का डर दिखाकर आंदोलन को दबाया नहीं जा सकता. शिक्षक नियुक्ति में हुए घोटाले को लेकर वहलोग आंदोलन करते रहेंगे. 24 अप्रैल को केंद्रीय मंत्री तथा भाजपा के दार्जिलिंग सांसद एसएस अहलुवालिया यहां आ रहे हैं.उसी दिन सिलीगुड़ी में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आ रहे हैं.

उनके निर्देश के बाद आगे के आंदोलन की रूपरेखा तय की जायेगी. यहां उल्लेखनीय है कि शिक्षक नियुक्ति में घोटाले का आरोप लगाकर भाजपा ने आंदोलन की शुरूआत की. भाजपा ने जिला प्राथमिक स्कूल निरीक्षक की गिरफ्तारी की भी मांग की. इनलोगों ने स्कूल निरीक्षक सुनिती सापुइ का घेराव भी देर रात तक किया. जहां उनकी तबीयत बिगड़ गयी. पुलिस ने उनको कार्यालय से निकाला था. उसके बाद भाजपा के जिला अध्यक्ष सहित पुलिस ने 15 लोगों को गिरफ्तार किया. इनलोगों के खिलाफ गैर जमानती धाराएं लगायी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें