Advertisement
नाराज प्राचार्य ने की इस्तीफे की पेशकश
मालदा : 1400 छात्रा-छात्राओं की परीक्षा लेने के लिए ही बुनियादी ढांचा उपलब्ध, लेकिन गौड़बंग विश्वविद्यालय कह रहा है कि जैसे भी हो 4500 छात्र-छात्राओं की परीक्षा लेनी होगी. अपना इस्तीफा साथ में लिये मालदा कॉलेज के प्राचार्य उत्तम सरकार सोमवार रात को जिला अधिकारी तन्मय चक्रवर्ती के पास पहुंचे. जिला अधिकारी कॉलेज की गवर्निंग […]
मालदा : 1400 छात्रा-छात्राओं की परीक्षा लेने के लिए ही बुनियादी ढांचा उपलब्ध, लेकिन गौड़बंग विश्वविद्यालय कह रहा है कि जैसे भी हो 4500 छात्र-छात्राओं की परीक्षा लेनी होगी. अपना इस्तीफा साथ में लिये मालदा कॉलेज के प्राचार्य उत्तम सरकार सोमवार रात को जिला अधिकारी तन्मय चक्रवर्ती के पास पहुंचे. जिला अधिकारी कॉलेज की गवर्निंग बॉडी के चेयरमैन हैं.
श्री सरकार ने मंगलवार को बताया कि जिला अधिकारी के हस्तक्षेप के बाद उन्होंने इस्तीफा नहीं देने का फैसला किया है, लेकिन तब भी 4500 छात्र-छात्राओं की परीक्षा करा पाना संभव नहीं है. इधर जिला अधिकारी के निर्देश पर मंगलवार को विश्वविद्यालय की तरफ से दो प्रतिनिध मालदा कॉलेज गये और उपलब्ध बुनियादी ढांचे का जायजा लिया.
उन्हें भी मालदा कॉलेज प्रबंधन की ओर से बताया गया कि अधिक से अधिक 2000 छात्र-छात्राओं की परीक्षा इस कॉलेज में ली जा सकती है. यही बात प्राचार्य श्री सरकार ने गत 14 अप्रैल को विश्वविद्यालय के अस्थायी परीक्षा नियामक सनातन दास को बतायी थी. लेकिन सनातन दास ने उनकी समस्या को समझने की जगह किसी भी तरह परीक्षा कराने को कहा. इससे क्षुब्ध श्री सरकार ने प्राचार्य पद से इस्तीफा देने का मन बना लिया था. लेकिन जिला अधिकारी ने उन्हें ऐसा नहीं करने के लिए मनाया.
श्री सरकार ने कहा कि परीक्षा कोई मजाक नहीं है. जब हम बैठने की जगह ही नहीं दे पायेंगे, तो परीक्षा कैसे लेंगे. आगामी 29 अप्रैल से पीजी पार्ट-1 व 2 की परीक्षा शुरू हो रही है. पाकुआहाट और कालियाचक कॉलेज के छात्र-छात्राओं का परीक्षा केंद्र मालदा कॉलेज में पड़ा है. इन दोनों कॉलेजों के परीक्षार्थियों की संख्या करीब साढ़े चार हजार है. जबकि मालदा कॉलेज में 700 बेंच हैं. एक बेंच पर दो परीक्षार्थियों को बिठाया जाये, तो 1400 छात्र-छात्राओं की परीक्षा ली जा सकती है.
बहुत समझौता किया जाये, तो एक बेंच पर तीन को बिठाने से 2100 छात्र-छात्राओं की परीक्षा ली जा सकती है. इससे ज्यादा तो कतई संभव नहीं है.इस बारे में पूछे जाने पर विश्वविद्यालय के वीसी गोपाल मिश्र ने कहा कि मालदा कॉलेज की हर तरह से सहायता की जायेगी. कॉलेज प्रबंधन परीक्षा के लिए राजी हो, हम पूरा सहयोग करेंगे. जिला अधिकारी तन्मय चक्रवर्ती ने कहा कि जो भी समस्या है, उसे हल किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement