Advertisement
अमेरिकन डॉलर के साथ एक धराया
सिलीगुड़ी : 38 लाख के अमेरिकन डॉलर के साथ खुफिया राजस्व निदेशालय (डीआरआइ) की टीम ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. मंगलवार आरोपी को सिलीगुड़ी जिला अदालत में पेश किया गया. आरोपी के सोना तस्करी से भी जुड़े होने की बात कही गयी है. उसे एसीजेएम देवांजन घोष की अदालत पेश किया गया. अदालत […]
सिलीगुड़ी : 38 लाख के अमेरिकन डॉलर के साथ खुफिया राजस्व निदेशालय (डीआरआइ) की टीम ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. मंगलवार आरोपी को सिलीगुड़ी जिला अदालत में पेश किया गया. आरोपी के सोना तस्करी से भी जुड़े होने की बात कही गयी है. उसे एसीजेएम देवांजन घोष की अदालत पेश किया गया. अदालत से डीआरआइ ने आरोपी की रिमांड मांगी थी.लेकिन इस अपील को खारिज करते हुए आरोपी को जमानत दे दी गयी.
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात सिलीगुड़ी खुफिया राजस्व निदेशालय (डीआरआइ) की टीम ने जलपाईगुड़ी रोड स्टेशन से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया. सोना तस्करों को अमेरिकन डॉलर में पेमेंट किये जाने की एक गुप्त सूचना डीआरआइ टीम के पास पहले से ही थी. जानकारी के आधार पर डीआरआइ की टीम जलपाईगुड़ी रोड स्टेशन पर घात लगाये थी. संदिग्ध से प्राथमिकी पूछताछ के बाद उसे हिरासत में लेकर सिलीगुड़ी लाया गया. उसकी तलाशी के दौरान जूते के भीतर लाखों के अमेरिकन डॉलर बरामद हुए.
आरोपी का नाम किशोरी कुमार पाल (42) बताया जा रहा है. वह दक्षिण दिनाजपुर जिले के गंगारामपुर स्थित बेलबाड़ी इलाके का निवासी है. विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी सोना सहित हीरा व मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल है. इस गिरोह में वह एक कैरियर के रूप में कार्य करता है. बरामद अमेरिकन डॉलर सोना तस्करी से जुड़े किसी ब्यक्ति को दिया जाना था. इतना अमेरिकन डॉलर कैसे इस व्यक्ति तक पहुंचा,यह भी अभी पता नहीं चला है. डॉलर किसे दिया जाना था, डीआरआइ की टीम इस दिशा में जांच कर रही है.
सिलीगुड़ी डीआरआइ के सरकारी वकील रतन बनिक ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि सोमवार की रात को जलपाईगुड़ी रोड रेलवे स्टेशन से एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर सिलीगुड़ी लाया गया. उसके पास से डीआरआइ को 589 अमेरिकन डॉलर बरामद हुआ है.
अमेरिकन मुद्रा में इसका मूल्य 58 हजार 850 डॉलर है, जबकि भारतीय मुद्रा में इसकी कीमत करीब 38 लाख रूपये है. मिले तथ्यों के आधार पर सोना सहित अन्य तस्करी में आरोपी एक कैरियर के रूप में करता है. उसे मंगलवार सिलीगुड़ी जिला अदालत में पेश किया गया. एसीजेएम देवांजन घोष की अदालत ने रिमांड की अपील को खारिज कर उसे जमानत दे दी है.
आरोपी को जमानत मिलने से डीआरआइ की जांच में थोड़ी परेशानी होगी. विभागीय सूत्रों से अनुसार गिरफ्तार आरोपी का रिमांड मिलने पर सोना व अन्य बहुमूल्य वस्तुओं की तस्करी करने वाले गिरोह से जुड़े लोगों तक पहुंचने में आसानी होती. एक रात की पूछताछ में कुछ अधिक तथ्य आरोपी से नहीं मिला है. जबकि कानून के जानकारों का कहना है जब्त विदेशी मुद्रा एक करोड़ से कम होने पर जमानत मिल जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement