23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईस्टर संडे पर चर्चों में जुटे ईसाई धर्मावलंबी

प्रभु यीशु के दोबारा जिंदा होने की मनायी गयी खुशी सामूहिक प्रार्थना सभाओं का आयोजन सिलीगुड़ी : देश-दुनिया के साथ ही रविवार को सिलीगुड़ी और आसपास के इलाकों के गिरजाघरों में ईसाई समुदाय के लोगों ने ईस्टर संडे मनाया. ईस्टर संडे ईसाई समुदायों के बीच प्रभु यीशु के दोबारा जी उठने की खुशी में मनाया […]

प्रभु यीशु के दोबारा जिंदा होने की मनायी गयी खुशी
सामूहिक प्रार्थना सभाओं का आयोजन
सिलीगुड़ी : देश-दुनिया के साथ ही रविवार को सिलीगुड़ी और आसपास के इलाकों के गिरजाघरों में ईसाई समुदाय के लोगों ने ईस्टर संडे मनाया. ईस्टर संडे ईसाई समुदायों के बीच प्रभु यीशु के दोबारा जी उठने की खुशी में मनाया जाता है. इसे लेकर समस्त गिरजाघरों में पादरियों की अगुवाई में विशेष प्रार्थना सभाओं का आयोजन हुआ. लोगों के बीच अमन-चैन और सौहार्द की कामना की गयी. साथ ही धर्मसभा के जरिये प्रभु यीशु के विचारों को लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की गयी.
ईस्टर संडे के मद्देनजर सिलीगुड़ी के प्रधाननगर स्थित सेंट मेरी चर्च, चर्च रोड स्थित गिरजाघर, खालपाड़ा के अग्रसेन रोड, हाकिमपाड़ा के नुरूल सरणी, माटीगाड़ा स्थित यीशु आश्रम के अलावा बागडोगरा, नक्सलबाड़ी, खोरीबाड़ी समेत तराई-डुवार्स व पहाड़ में स्थित गिरजाघरों में ईसाई धर्म अनुयायियों ने ईस्टर संडे हर्षोल्लास के साथ मनाया.
फादर अरुण ने प्रभु यीशु के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि ईसाई धर्मावलंबियों में प्रत्येक वर्ष गुड फ्राइडे मनाया जाता है. ऐसी धार्मिक मान्यता है कि इसी दिन प्रभु यीशु को सूली पर लटका कर मार दिया गया था. उसके दूसरे दिन ही यीशु रात के समय वापस जीवित हो उठे थे. यीशु के वापस जिंदा होने की खुशी में ही गुड फ्राइडे के ठीक दो दिन बाद के रविवार को प्रत्येक वर्ष ईस्टर संडे के रूप में मनाया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें