सिलीगुड़ी: दलबदल की राजनीति का सिलसिलालगातार जारी है. विभिन्न राजनीतिक दलों (कांग्रेस, सीपीएम, बीजेपी, आरएसपी व अन्य) के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता व समर्थक तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं.
आज सिलीगुड़ी के हिलकार्ट रोड स्थित पार्टी मुख्यालय विधान भवन में एक कार्यक्रम के दौरान टैक्स कंसलटेंसियों को लेकर मंत्री गौतम देव की अगुवाई में टीएमसी इकोनॉमिक फोरम का गठन हुआ. साथ ही विभिन्न विरोधी राजनीतिक दलों को छोड़कर आये लोगों को पार्टी पताका थमाकर तृणमूल में तहे दिल से स्वागत किया गया. साथ ही सिलीगुड़ी महकमा क्षेत्र के कई विरोधी पार्टियों के पंचायत प्रधान भी अपनी पार्टी से असंतुष्ट होकर तृणमूल का दामन थाम लिया.
वहीं रविवार की देर शाम को सिलीगुड़ी के वार्ड नंबर तीन के गुरुंग बस्ती में तृणमूल वार्ड अध्यक्ष गोपाल साहा के नेतृत्व में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मंत्री गौतम देव ने विभिन्न पार्टियों से आये करीब 400 से अधिक लोगों को तृणमूल में शामिल किया.