दार्जिलिंग के सांसद सह केंद्रीय मंत्री एसएस अहलुवालिया द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, माटीगाड़ा में पासपोर्ट सेवा लघु केंद्र (पीएसएलके) बन कर तैयार है.
अगले महीने की 18 तारीख को इसका उद्घाटन होगा. विदेश राज्यमंत्री जनरल विजय कुमार सिंह ने इसकी सूचना भी उन्हें दे दी है. इस बीच, विदेश मंत्रालय के इस निर्णय से भाजपा नेताओं ने खुशी जाहिर की है. जिला भाजपा के प्रवक्ता रजत मुखर्जी ने केंद्र सरकार के इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री एसएस अहलुवालिया की पहले पर ही सिलीगुड़ी में पासपोर्ट सेवा केंद्र खुलना संभव हो सका है.