28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वी थ्री : गणगौर मेले का अंतिम दिन

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी की तीन सशक्त महिला मधु झंवर, मनीला राठी व रेखा कल्लानी द्वारा प्रायोजित संस्था ‘वी थ्री’ का दो दिवसीय गणगौर मेला का मंगलवार को अंतिम दिन था. स्थानीय एसएफ रोड स्थित माहेश्वरी सेवा सदन में आयोजित इस मेले के अंतिम दिन महिलाओं ने जमकर खरीदारी की. महिलाओं ने गणगौर व अन्य त्योहारों के […]

सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी की तीन सशक्त महिला मधु झंवर, मनीला राठी व रेखा कल्लानी द्वारा प्रायोजित संस्था ‘वी थ्री’ का दो दिवसीय गणगौर मेला का मंगलवार को अंतिम दिन था. स्थानीय एसएफ रोड स्थित माहेश्वरी सेवा सदन में आयोजित इस मेले के अंतिम दिन महिलाओं ने जमकर खरीदारी की. महिलाओं ने गणगौर व अन्य त्योहारों के मद्देनजर साड़ियां, लहंगा-चुनरी व अन्य परिधानों के अलावा ज्वैलरी, गिफ्ट, कुक वेयर, घरों को सजाने-संवारने के सामानों की खूब खरीदारी की.

मेले का विशेष आकर्षण गणगौर पूजा की अलौकिक झांकी रही. इस झांकी के मारफत गणगौर पूजा के पूरे विधि-विधान को दर्शाने का प्रयास किया गया. इसी झांकी के सामने महिलाएं सेल्फी लेने से भी नहीं चुकी. मधु झंवर ने बताया कि मेले में इस झांकी का मुख्य उद्देश्य आज का युथ अपने पारंपरिक धार्मिक अनुष्ठानों, लोककला और संस्कति से दूर होता जा रहा है. उन्हें अपने ही धर्म-संस्कति की सही तरीके से जानकारी नहीं है.

श्रीमति झंवर ने बताया कि इस झांकी के मारफत युवा ही नहीं बल्कि हर उम्र के लोग, किशारियों, युवतियों, महिलाओं को अपने धर्म, संस्कृति और वेश-भूषा से रूबरू कराना है. मनीला व रेखा ने बताया कि मारवाड़ी समुदाय की महिलाओं के बीच गणगौर पूजा का खास अहमियत है. यह पूजा होली के दिन से 15 दिनों तक उत्सव के रूप में मनाया जाता है. इसी मकसद से वी थ्री द्वारा बीते कई वर्षों से इस गणगौर मेले का आयोजन किया जाता है. इस बार भी मेले के सफल आयोजन हेतु तीनों महिलाओं ने बीते कई रोज से ही जी-तोड़ मेहनत की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें