सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी की तीन सशक्त महिलाओं मधु झंवर, मनीला राठी व रेखा कल्लानी द्वारा संचालित एनजीओ ‘वी 3’ के बैनर तले आयोजित दो दिवसीय गणगौर मेला का सोमवार को स्थानीय एसएफ रोड स्थित माहेश्वरी सेवा सदन में आगाज हुआ. गणगौर उत्सव को देखते हुए प्रत्येक साल की तरह इसबार भी यह मेला लगाया गया है. मधु झंवर ने बताया कि मारवाड़ी समुदाय में गणगौर उत्सव की खास अहमियत है. नवविवाहिता व कुंआरी युवतियां होली के दिन से 15 दिनों तक गणगौर उत्सव मनाती हैं और शिव-पार्वती जी की आराधना करती हैं. 15 दिनों तक महिलाएं इसे उत्सव के तौर पर मनाती हैं.
पूजा के दौरान महिलाओं को नये परिधानों में दुल्हन की तरह सुसज्जित होने, नाते-रिश्तेदारों को तोहफा देने, घरों को सजाने-संवारने की पौराणिक परंपरा रही है. मनीला राठी ने कहा कि होली के बाद से ही मारवाड़ी समुदाय के घरों में त्योहारी मौसम रहता है. गणगौर व अन्य त्योहारों के अलावा घरों को संभालने में भी महिलाएं काफी व्यस्त रहती है. महिलाओं को गणगौर व अन्य त्योहारों की खरीदारी हेतु बाजारों में दर-दर न भटकना पड़े और समय की भी किल्लत न हो इन्हीं उद्देश्यों के तहत प्रत्येक वर्ष इस गणगौर मेला का आयोजन किया जाता है.
रेखा ने बताया की इसबार सिलीगुड़ी ही नहीं बल्कि कार्सियांग, कोलकाता के अलावा दिल्ली, अहमदाबाद से भी बुटीक, डिजायनर लेहंगा-चुनड़ी, साड़ियों व अन्य परिधानों के अलावा ज्वैलरी, गिफ्ट, सजावटी सामानों, कुक वेयर आदि के कुल 35 स्टॉल लगे हैं. गणगौर मेला के शुभारंभ होते ही दिन भर खरीदारों का तांता लगा रहा. महिलाओं ने त्योहारी मौसम के मद्देनजर जमकर खरीदारी की. यह दो दिवसीय मेला कल यानी मंगलवार को समाप्त होगा.