मालदा. टोटो में एक महिला यात्री के साथ छेड़छाड़ की घटना घटी है. इतना ही नहीं, टोटो चालक पर महिला से चेन छीनने का भी आरोप है. शनिवार सुबह यह घटना ओल्ड मालदा थाना के साहापुर इलाके में घटी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक सुनसान इलाके में टोटो चालक ने महिला यात्री के साथ बदसलूकी शुरू की. महिला जोर-जोर से चिल्लाने लगी. इससे घबरा कर टोटो चालक महिला के गले से चेन छीनकर भागने लगा. तब तक स्थानीय लोग वहां पहुंच गये थे.
लोगों ने टोटो चालक को पकड़ लिया और ओल्ड मालदा थाना पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और टोटो चालक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी टोटो चालक का नाम पीयूष दास है. वह मंगलबाड़ी के बाचामारी कालोनी का रहने वाला है. 22 वर्षीय महिला सुबह रथबाड़ी इलाके में बस से उतरी थी और स्टेशन जाने के लिए टोटो में सवार हुई थी. टोटो चालक स्टेशन नहीं जाकर साहापुर इलाके की ओर निकल गया.
रास्ते में एक सुनसान आम बागान के निकट उसने गाड़ी रोक दी और महिला के साथ जोर-जबरदस्ती करने लगा. उसके बाद ही वह महिला चीखने-चिल्लाने लगी. उस समय आम बागान में कुछ लोग पेड़ पर स्प्रे कर रहे थे. चीख-पुकार सुनकर सभी लोग वहां भागते हुए पहुंचे और टोटो चालक को पकड़ लिया. पुलिस को पीड़ित महिला ने बताया है कि वह वीरभूम के रामभद्रपुर की रहने वाली है. पति से झगड़ा कर वह बस में सवार होकर मालदा आ गई थी. यहां से वह सिलीगुड़ी अपने एक रिश्तेदार के यहां जाने वाली थी. इससे पहले ही टोटो चालक ने इस प्रकार की घटना को अंजाम दे दिया.