19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माध्यमिक परीक्षा: पहले ही दिन नकलचियों ने की मनमानी, परीक्षा केंद्रों पर जमकर हुई नकल

मालदा: माध्यमिक परीक्षा के पहले ही दिन मालदा जिले के कई परीक्षा केंद्रों में जमकर नकल चलने की खबर मिली. बुधवार से ही माध्यमिक परीक्षा शुरू हुई है. पहले दिन बांग्ला भाषा की परीक्षा थी. परीक्षा शुरू होने के 40-45 मिनट के अंदर ही बाहरी लोगों का परीक्षा केंद्रों के अंदर आना-जाना शुरू हो गया. […]

मालदा: माध्यमिक परीक्षा के पहले ही दिन मालदा जिले के कई परीक्षा केंद्रों में जमकर नकल चलने की खबर मिली. बुधवार से ही माध्यमिक परीक्षा शुरू हुई है. पहले दिन बांग्ला भाषा की परीक्षा थी. परीक्षा शुरू होने के 40-45 मिनट के अंदर ही बाहरी लोगों का परीक्षा केंद्रों के अंदर आना-जाना शुरू हो गया.

दक्षिण मानिकचक थाने के मयूरपोखर बीएसएस हाइस्कूल, मानिकचक हाइस्कूल एवं कालिंदरी हाइस्कूल में जमकर नकल हुई. नकल को रोकने के लिए पुलिसवालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. खिड़की से कूदकर लोग अपने-अपने परीक्षार्थियों के पास परची पहुंचाने में लगे थे. पुलिसवाले एक को खदेड़ते तो दूसरा खिड़की पर चढ़ जाता. स्कूल प्रबंधन तथा पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद नकल को रोक पाना संभव नहीं हुआ.

करीब एक घंटे तक इन तीनों परीक्षा केंद्रों में नकल करानेवालों का बोलबाला रहा. नकल कराने के लिए स्कूल के शौचालयों का भी इस्तेमाल किया गया. परीक्षार्थी वहीं आ रहे थे और उनके अभिभावक उन्हें परची पकड़ा रहे थे. इसी प्रकार की स्थिति मानिकचक तथा कालिंदरी हाइस्कूल में भी देखने को मिली. लोग दीवार फांदकर स्कूल में घुस रहे थे. हालांकि स्कूल के हेडमास्टरों ने नकल होने की खबर को खारिज कर दिया है. इनका कहना है कि स्कूल के अंदर परीक्षा शांतिपूर्ण रही. बाहर क्या हुआ, कौन से किसे परची दे रहा था, इससे उनका लेना-देना नहीं है.

डीआइ तापस विश्वास का कहना है कि एक-दो घटनाओं को छोड़कर पूरे जिले में पहले दिन परीक्षा शांतिपूर्ण रही. परीक्षा केंद्रों को नकलचियों से कड़ाई से निपटने का निर्देश दिया गया था. कई केंद्रों की वीडियो रिकॉर्डिंग की भी व्यवस्था थी. बाद में वीडियो रिकॉर्डिंग को खंगाला जायेगा. यदि कोई उसमें नकल करता दिखेगा, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. इधर, परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू करने के बावजूद उसका कोई असर नहीं देखा गया. परीक्षा केंद्रों के आसपास लोगों की भीड़ देशने को मिली.

उधर, उत्तर दिनाजपुर जिले में भी एक-दो परीक्षा केंद्रों पर नकल होने की खबर मिली है. छिटपुट घटनाओं को छोड़कर इस जिले में भी परीक्षा शांतिपूर्ण रही. रायगंज के निकट रसखोआ हाइस्कूल में नकल की घटना घटी है. जिला अधिकारी आयशा रानी ने बताया है कि नकल पर निगरानी रखने के लिए विशेष दस्ते ने कार्रवाई की है. इस परीक्षा केंद्र से नकल की परिचयों को जब्त कर लिया गया है. जिले के इटाहार ब्लॉक के एक हाइस्कूल में दो परीक्षार्थियों की तबीयत अचानक बिगड़ गयी. दोनों को तत्काल रायगंज जिला अस्पताल में भरती कराया गया. जिला अधिकारी ने बताया कि बीमार छात्र मिथुन अली और मदीना परवीन को रायगंज अस्पताल में भरती कराया गया. अस्पताल से ही दोनों ने परीक्षा दी. इसके लिए विशेष व्यवस्था की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें