Advertisement
सिलीगुड़ी में कॉमरेड युवा और छात्र हुए ‘लाल’
टेट घोटाला. सड़क जाम कर शहर को किया अचल सिलीगुड़ी. कथित रूप से टेट घोटाला के मद्देनजर सोमवार को एकबार फिर पूरे बंगाल के साथ-साथ सिलीगुड़ी में भी कॉमरेड युवा और छात्र ‘लाल’ हो उठे. माकपा की युवा संगठन डीवाइएफआइ व छात्र संगठन एसएफआइ के संयुक्त बैनर तले सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने घंटों सड़क जाम कर […]
टेट घोटाला. सड़क जाम कर शहर को किया अचल
सिलीगुड़ी. कथित रूप से टेट घोटाला के मद्देनजर सोमवार को एकबार फिर पूरे बंगाल के साथ-साथ सिलीगुड़ी में भी कॉमरेड युवा और छात्र ‘लाल’ हो उठे. माकपा की युवा संगठन डीवाइएफआइ व छात्र संगठन एसएफआइ के संयुक्त बैनर तले सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने घंटों सड़क जाम कर पूरे शहर को अचल कर दिया . एसएफआइ के छात्र नेता सौरभ दास और सौरभ सरकार की अगुवायी में प्रदर्शनकारी छात्र व युवाओं ने हिलकार्ट रोड के सेवक मोड़ पर सड़क जाम किया. इससे शहर के सभी प्रमुख सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. पूरा हिलकार्ट रोड समेत सेवक रोड व विधान रोड पर कइ घंटों तक यातायात व्यवस्था पूरी तरह ठप्प हो गयी. बाद में सिलीगुड़ी थाना के इंस्पेक्टर देवाशीष बोस दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस अधिकारियों के साथ जमकर कहा-सुनी हुई.
बाद में पुलिस ने जबरन प्रदर्शनकारियों को मौके से हटाया और शहर को जाम मुक्त करने में घंटों पसीना भी बहाया. एसएफआइ के दार्जिलिंग जिला इकाई के अध्यक्ष सौरभ सरकार ने मां-माटी-मानुष की सरकार को घोटालों की सरकार करार दिया. उन्होंने कहा कि ममता सरकार अब शिक्षा के मंदिरों को भी नहीं बख्श रही. श्री सरकार ने राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि वामपंथी टेट घोटाला बर्दाश्त नहीं करेंगे. पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय और निष्पक्ष जांच हो. साथ ही आरोपियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने प्रदर्शनकारियों की ओर से अवैध नियुक्ति तत्काल प्रभाव से स्थगित नहीं किये जाने पर वृहत्तर आंदोलन की भी धमकी दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement