23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालूरघाट: गलत ट्रेन में बैठ बालूरघाट पहुंची आंध्र की महिला

बालूरघाट. गलत ट्रेन पर सवार होकर एक दक्षिण भारतीय वृद्ध महिला बालूरघाट पहुंच गयी है.उन्हें वर्तमान में चाइल्ड लाइन में रखा गया है. उनको वापस भेजने में प्रशासन का पसीना छूट रहा है.वह अपनी भाषा छोड़कर ना तो हिन्दी बोल पा रही है और ना ही अग्रेजी. इस बात का पता ही नहीं चल पा […]

बालूरघाट. गलत ट्रेन पर सवार होकर एक दक्षिण भारतीय वृद्ध महिला बालूरघाट पहुंच गयी है.उन्हें वर्तमान में चाइल्ड लाइन में रखा गया है. उनको वापस भेजने में प्रशासन का पसीना छूट रहा है.वह अपनी भाषा छोड़कर ना तो हिन्दी बोल पा रही है और ना ही अग्रेजी. इस बात का पता ही नहीं चल पा रहा है कि वह कहां की रहने वाली है.

जो कोइ उसकी भाषा समझ सके,इसके लिए किसी दक्षिण भारतीय की तालाश की जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार उस महिला को बुधवार को काइ टोटो चालक चाइल्ड लाइन में छोड़ गया था.वह महिला इशारों में घर जाने की बात कर रही है.लेकिन यह नहीं बता पा रही है कि कहां जाना है.चाइल्ड लाइन के कॉर्डिनेटर सूरज दास ने बताया है कि बालूरघाट स्टेशन से वह महिला एक टोटो में सवार हुयी थी. वह कहां जायेगी कुछ नहीं बता पा रही थी.

उसके बाद टोटो चालक महिला को लेकर थाना पहुंचा.आरोप है कि पुलिस वालों ने टोटो चालक को वहां से भगा दिया. उसे कुछ नहीं समझ में आया तो महिला को लेकर चाइल्ड लाइन पहुंच गया.महिला को वहां छोड़कर चला गया. इसबीच,बृहस्पतिवार को पता चला कि उस महिला का नाम मधुनाम्मा है और वह दक्षिण भारत के आंध्र प्रदेश के उजाराबाद की रहने वाली है.वह हैदराबाद आंख का इलाज कराने गयी थी और भटकते हुए यहां पहुंच गयी.यह सभी बातें महिला के पास से बरामद दस्तावेजों से पता चली है. अब उनको वापस भेजने की कोशिश की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें