33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाद: डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में संघर्ष, आधा दर्जन लोग घायल

मालदा: सरस्वती पूजा के मौके पर डीजे बजाने को लेकर एक स्थानीय क्लब के साथ ग्रामवासियों का संघर्ष हुआ. इसमें दोनों पक्षों के कुल 6 लोग घायल हो गये हैं. घायलों में से एक युवक के दोनों हाथ का अंगूठा धारदार हथियार के वार से कट गये हैं. शुक्रवार रात करीब नौ बजे यह घटना […]

मालदा: सरस्वती पूजा के मौके पर डीजे बजाने को लेकर एक स्थानीय क्लब के साथ ग्रामवासियों का संघर्ष हुआ. इसमें दोनों पक्षों के कुल 6 लोग घायल हो गये हैं. घायलों में से एक युवक के दोनों हाथ का अंगूठा धारदार हथियार के वार से कट गये हैं. शुक्रवार रात करीब नौ बजे यह घटना इंगलिश बाजार थाने की सादुल्लापुर ग्राम पंचायत के व्यासपुर गांव में घटी. पुलिस ने बताया कि घायलों में दो भाई मंगल घोष (35) और गया घोष (32) शामिल हैं. इसके अलावा क्लब पक्ष के रवि घोष (27), गणेश घोष (25), भीम घोष (30) और उत्तम घोष 26 घायल हुए हैं. हंसुआ मारकर गणेश घोष के दोनों हाथ का अंगूठा काट दिया गया है. सभी 6 घायलों का इलाज मालदा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार शाम को मंगल घोष और गया घोष गाय चराकर घर लौट रहे थे. उसी समय स्थानीय क्लब सरस्वती पूजा के मौके पर डीजे बजा रहा था. डीजे की तेज आवाज से डर कर गाय गांव में नहीं घुस रही थी. मंगल घोष ने स्थानीय क्लब संचालकों से डीजे बजाना बंद करने के लिए कहा. क्लब के सदस्यों ने मंगल घोष की बात मानने से इंकार कर दिया और उसे भगा दिया. इसके बाद दोनों पक्षों में कहा-सुनी शुरू हो गई. क्लब के कुछ सदस्यों ने मंगल पर हाथ चलाना शुरू कर दिया. यह देखकर उसका भाई गया घोष भागकर गांव में गया और ग्रामवासियों को बुला लाया. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच भीषण संघर्ष शुरू हो गया. बांस-लाठी-डंडा लेकर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला किया. एक-दूसरे पर ईंट से भी वार किया गया.
मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती गया घोष ने बताया कि डीजे की आवाज से गायों का झूंड डर रहा था. इसलिए मेरे बड़े भाई मंगल घोष डीजे बजाना बंद करने का अनुरोध करने गये. लेकिन स्थानीय क्लब के कुछ युवकों ने बड़े भाई के सिर पर बंदूक तानकर उसे मारना शुरू कर दिया. इसके बाद मैं गांव में गया और लोगों को इस बारे में बताया. बाद में ग्रामवासी पहुंचे और उन्होंने बड़े भाई को छुड़ाया. क्लब के युवकों के हमले में हम दोनों भाई घायल हो गये. हमारी तरफ से किसी के साथ मारपीट नहीं की गई. इस घटना के संबंध में इंगलिश बाजार थाने में शिकायत दर्ज करायी गई है.
दूसरी तरफ, क्लब के एक घायल सदस्य उत्तम घोष ने बताया कि इस घटना का डीजे बजाने से कोई लेना-देना नहीं है. दोनों भाइयों ने ग्रामवासियों को झूठी बात बोलकर हमारे ऊपर हमला करवाया. उन लोगों ने हमला कर क्लब के एक सदस्य गणेश घोष के दोनों अंगूठे हंसुआ से काट दिये. क्लब की ओर से चार लोग घायल हुए हैं. हमलोगों ने किसी के साथ मारपीट नहीं की. दोनों भाइयों ने इलाके में अपना दबदबा दिखाने के लिए ग्रामवासियों को लाकर क्लब में तोड़फोड़ की और उसके सदस्यों के साथ मारपीट की. पूरी घटना को लेकर क्लब की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज करायी गई है.
पुलिस अधीक्षक अरनब घोष ने बताया कि दोनों ही पक्ष थाने में शिकायत दर्ज करा चुके हैं. आरोपियों की तलाश की जा रही है. साथ ही इलाके में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें