सिलीगुड़ी: चिटफंड पीड़ितों ने अपने हक और अधिकार के लिए शनिवार को सिलीगुड़ी में एक बार फिर आवाज बुलंद की है. उत्तर बंगाल चिटफंड पीड़ित जनता, वर्कर्स व एजेंट युनिट फोरम के बैनर तले हजारों पीड़ितों ने स्थानीय बाघाजतीन पार्क से विशाल रैली निकाली और पूरे शहर में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान पीड़ितों ने श्यामल सेन कमीशन, इडी, सीबीआइ जांच बहुत हुआ, अब केवल पैसा चाहिए का नारा लगाया.
फोरम के मुख्य संयोजक पार्थ मइत्र, पहाड़ यूनिट फोरम के नरेंद्र प्रधान, आशीष सरकार,गोरांग पाल, अधिवक्ता दिवाकर राय की अगुवायी में चिटफंड पीड़ित हजारों लोग, वर्कर्स व एजेंट इस रैली में शामिल हुए. पार्थ मइत्र ने ममता और मोदी सरकार दोनों को तल्ख तेवर दिखाते हुए कहा कि चिटफंड के जांच-पड़ताल के नाम पर श्यामल सेन कमीशन, इडी, सेबी, सीबीआइ जांच बहुत हो चुका.
अब बर्दाश्त की सीमा पार हो चुकी है. सरकार को आम जनता के लूटे हुए पैसे के पायी-पायी का हिसाब देना होगा. साथ ही चिटफंड कंपनियों के नामों की चल-अचल संपत्ति, नगद रूपये जब्त करे और इन्हें निलाम कर पीड़ितों का पैसा ब्याज सहित वापस जल्द लौटा दे. इसके साथ ही घोटालेबाजों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए.श्री मइत्र ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पीड़ितों को पायी-पायी नहीं लौटायी गयी तो पूरे उत्तर बंगाल के पीड़ित किसी भी तरह का आंदोलन करने को मजबूर होंगे और इस आंदोलन के दौरान किसी तरह की अनहोनी होती है तो इसके लिए एक मात्र सरकार जिम्मेदार होगी.