सिलीगुड़ी. उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय के अंतर्गत लॉ कॉलेज की तृतीय वर्ष की एक छात्रा का शव बरामद होने से सनसनी फैल गयी. पुलिस ने छात्रा का नाम विवेचना दर्नाल बताया है. वह विश्वविद्यालय से सटे एक निजी छात्रावास में रहती थी. पुलिस ने शुक्रवार को कमरे के पंखे से लटका हुआ उसका शव बरामद किया. प्राथमिक जांच में पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला बताया है. लेकिन आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है. पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है.
सिलीगुड़ी के निकट शिवमंदिर स्थित उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय से सटे जिस निजी छात्रावास में घटना घटी है, वहां रहने वाली कई छात्राएं अपने घर लौट गयी हैं. मृत छात्रा विवेचना दर्नाल मूल रूप से दार्जिलिंग के सिंगमारी की रहनेवाली थी. वर्तमान में वह उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय के अंतर्गत लॉ कॉलेज में तृतीय वर्ष में अध्ययनरत थी. मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह दार्जिलिंग से उसके परिजनों ने कई बार विवेचना से फोन पर संपर्क साधा, लेकिन बात नहीं हो पाने पर उसकी एक सहेली को फोन किया. सहेली ने जब विवेचना के कमरे में झांककर देखा, तो खिड़की से उसका शव लटकता देखा.
इससे सहेली काफी डर गयी और छात्रावास की अन्य छात्राओं को आवाज लगायी. सभी ने मिलकर पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया ओर पोस्टमार्टम के लिये उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया है.