18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ममता की तस्वीर फाड़ने को लेकर माहौल गरमाया, गुरूंग बस्ती में अफरा-तफरी

सिलीगुड़ी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तस्वीर वाली एक पोस्टर फाड़े जाने की घटना से माहौल गरमा गया. बुधवार सुबह सिलीगुड़ी नगर निगम के तीन नंबर वार्ड स्थित गुरूंग बस्ती में यह घटना घटी.इसको लेकर सुबह से ही गुरूंग बस्ती में अफरा तफरी का माहौल रहा. तृणमूल नेताओं ने इस घटना की कड़ी निंदा की है.तृणमूल […]

सिलीगुड़ी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तस्वीर वाली एक पोस्टर फाड़े जाने की घटना से माहौल गरमा गया. बुधवार सुबह सिलीगुड़ी नगर निगम के तीन नंबर वार्ड स्थित गुरूंग बस्ती में यह घटना घटी.इसको लेकर सुबह से ही गुरूंग बस्ती में अफरा तफरी का माहौल रहा. तृणमूल नेताओं ने इस घटना की कड़ी निंदा की है.तृणमूल द्वारा सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट के प्रधान नगर थाने में एक शिकायत भी दर्ज करायी गयी है. इसको लेकर स्थानीय तृणमूल नेता श्याम सुंदर सिंह ने निगम के डिप्टी मेयर राम भजन पर निशाना साधा है. निगम के विरोधी दलनेता रंजन सरकार उर्फ राणा ने इसे एक मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति का काम बताया है.

मिली जानकारी के अनुसार गुरूंग बस्ती मोड़ पर स्थित काली मंदिर के सामने सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण(एसजेडीए) की एक परियोजना का बैनर लगा हुआ है. इस बैनर में राज्य की मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी की तस्वी है. मंगलवार की रात किसी ने इस बैनर को फाड़ दिया. बैनर में ममता बनर्जी की तस्वीर काफी नुकसान पहुंचाया गया है. बुधवार सुबह इसकी जानकारी मिलते ही इलाके का माहौल गरम हो गया. स्थानीय तृणमूल नेता श्याम सुंदर सिंह अपने दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. जानकारी मिलने पर सिलीगुड़ी नगर निगम के विरोधी दल नेता रंजन सरकार उर्फ राणा व अन्य तृणमूल पार्षद भी मौके पर आए. ममता बनर्जी के समर्थकों ने घटना पर आक्रोश प्रकट कर आस-पास के लोगों से पूछताछ शुरू की. साथ ही प्रधान नगर थाने में घटना के जानकारी दी गयी है.

स्थानीय तृणमूल नेता श्याम सुंदर सिंह ने सिलीगुड़ी नगर निगम के डिप्टी मेयर राम भजन महतो पर निशाना साधते कहा कि उन्हीं के इशारे पर ऐसा हुआ है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी किसी भी पार्टी की नहीं बल्कि पूरे राज्य की मुख्यमंत्री है. उनके खिलाफ इस तरह की हरकत बरदाश्त नहीं करेंगे. थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसके साथ ही दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की गयी है. सिलीगुड़ी नगर निगम में तृणमूल कांग्रेस के विरोधी दलनेता व बीस नंबर वार्ड के तृणमूल पार्षद रंजन सरकार उर्फ राणा ने कहा कि एसजेडीए का एक पोस्टर फाड़ा गया है. उसमें राज्य की मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो की तस्वीर भी थी. उनके चेहरे को काट कर बैनर से अलग करने की कोशिश की गयी है. किसी पर आरोप नहीं लगाते हुए उन्होंने कहा कि यह काम किसी विकृत मानसिकता वाले व्यक्ति का हो सकता है. कोइ भी स्वस्थ व्यक्ति मुख्यमंत्री या किसी सरकारी बैनर को क्षतिग्रस्त नहीं करेगा. घटना के खिलाफ प्रधान नगर थाने में एक शिकायत दर्ज करायी गयी है.

तीन नंबर वार्ड के तृणमूल नेता श्याम सुंदर सिंह के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए स्थानीय वाम मोरचा पार्षद व सिलीगुड़ी नगर निगम के डिप्टी मेयर राम भजन महतो ने कहा कि मैं जिम्मेदार वार्ड पार्षद होने के साथ निगम का डिप्टी मेयर भी हूं. किसी भी पार्टी का झंडा या उनके नेता की तस्वीर फाड़ना अनैतिक है. वह स्वयं इसका विरोध करते हैं. पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले महानंदा नदी के किनारे अवैध कब्जा हटाने के लिए निगम ने अभियान की शुरूआत की थी. तब श्याम सुंदर सिंह के नेतृत्व में आरएसपी के वार्ड कार्यालय में तोड़फोड़ की घटना हुयी. प्राथमिकी के अलावा पुलिस प्रशासन को पुख्ता सबूत भी दिया गया. पुलिस ने तृणमूल के दबाव में आरोपियों के खिलाफ कोइ कार्यवाइ नहीं की है. अपनी गलतियों को छिपाने के लिये श्याम सुंदर सिंह इस तरह के वाहियात इल्जाम दूसरों पर लगाते रहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें