21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैर कानूनी निर्माण के खिलाफ शीघ्र शुरू होगा अभियान

मालदा. मालदा शहर में गैर कानूनी निर्माण तथा बगैर ट्रेड लाइसेंस के चल रहे कारोबार के खिलाफ इंगलिश बाजार नगरपालिका ने बड़े पैमाने पर अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है. इसके लिए पांच सदस्यों की एक विशेष टीम भी बनायी गई है. इस टीम में नगरपालिका के अधिकारी के साथ ही काउंसिलर भी शामिल […]

मालदा. मालदा शहर में गैर कानूनी निर्माण तथा बगैर ट्रेड लाइसेंस के चल रहे कारोबार के खिलाफ इंगलिश बाजार नगरपालिका ने बड़े पैमाने पर अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है. इसके लिए पांच सदस्यों की एक विशेष टीम भी बनायी गई है. इस टीम में नगरपालिका के अधिकारी के साथ ही काउंसिलर भी शामिल हैं.

तृणमूल संचालित इस नगरपालिका के वाइस चेयरमैन बाबला सरकार ने बताया है कि पहले के बोर्ड द्वारा इस प्रकार के गैर कानूनी क्रियाकलापों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. अब ऐसा नहीं होगा. नगरपालिका ने गैर कानूनी निर्माण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि शहर के विभिन्न इलाकों में बड़ी-बड़ी बिल्डिंगें बनायी गई है. आरोप है कि बगैर प्लान पास कराये ही बड़ी-बड़ी इमारतों का निर्माण कर लिया गया है. इसके अलावा बगैर ट्रेड लाइसेंस के ही काफी दुकान शहर में चल रहे हैं. इसी सब के खिलाफ 15 फरवरी से अभियान चलाया जायेगा. इसके लिए एक विशेष टीम भी बनायी गई है. टीम के सदस्य विभिन्न इलाकों का दौरा करेंगे और गैर कानूनी निर्माण तथा बगैर ट्रेड लाइसेंस के चल रही दुकानों की जांच करेंगे. जिन्होंने नगरपालिका के नियमों की अनदेखी की होगी, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इधर, नगरपालिका सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मालदा शहर के 29 वार्डों में से दो नंबर वार्ड से लेकर 23 नंबर वार्ड में बड़ी-बड़ी इमारतें हैं. इसके साथ ही इन वार्डों में भीड़-भाड़ भी काफी अधिक होती है.

कहां-कहां प्रभाव
आरोप है कि विभिन्न इलाकों में गली-गली सड़क के किनारे अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य किया गया है. शहर के नेताजी सुभाष रोड, केजे सान्याल रोड, स्टेशन रोड, बिनय सरकार रोड, बांसबाड़ी, मकदमपुर, रविन्द्र एवेन्यू्र, फोयरा मोड़, राज होटल मोड़, रथबाड़ी, गौड़ रोड सहित कई इलाकों में अवैध रूप से निर्माण कर दुकान बनाये गये हैं.

इन इलाकों में सैकड़ों दुकान ऐसे हैं जिनके पास ट्रेड लाइसेंस नहीं है. यदि किसी के पास ट्रेड लाइसेंस है भी तो उसने इसका नवीकरण नहीं कराया है, जिसकी वजह से नगरपालिका को राजस्व की हानि हो रही है. नगरपालिका सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 10 नंबर वार्ड के कालीतला, ग्वालापट्टी, 8 एवं 9 नंबर वार्ड के बांध रोड, 12 नंबर वार्ड के आमतला, 11 नंबर वार्ड के बिनय सरकार रोड, दुर्गाबाड़ी, 5 नंबर वार्ड के एक नंबर गवर्नमेंट कालोनी के अलावा दूसरे वार्ड के सिंगतला, मालंचपल्ली, कृष्णपल्ली, बूढ़ा-बूढ़ीतला सहित कई इलाके में अवैध रूप से बगैर प्लान के घर बनाये गये हैं.

नगरपालिका की जमीन पर कब्जा: आरोप यह भी है कि नगरपालिका की जमीन पर कब्जा कर कई घरों में सीढ़ी, खिड़की के शेड आदि बना दिये गये हैं. वाइस चेयरमैन बाबला सरकार ने बताया कि गैर कानूनी निर्माण तथा बगैर ट्रेड लाइसेंस के दुकान चलाने की शिकायत काफी दिनों से मिल रही है. पुलिस एवं प्रशासन के सहयोग से ऐसे लोगों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान की शुरूआत की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें