तृणमूल संचालित इस नगरपालिका के वाइस चेयरमैन बाबला सरकार ने बताया है कि पहले के बोर्ड द्वारा इस प्रकार के गैर कानूनी क्रियाकलापों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. अब ऐसा नहीं होगा. नगरपालिका ने गैर कानूनी निर्माण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि शहर के विभिन्न इलाकों में बड़ी-बड़ी बिल्डिंगें बनायी गई है. आरोप है कि बगैर प्लान पास कराये ही बड़ी-बड़ी इमारतों का निर्माण कर लिया गया है. इसके अलावा बगैर ट्रेड लाइसेंस के ही काफी दुकान शहर में चल रहे हैं. इसी सब के खिलाफ 15 फरवरी से अभियान चलाया जायेगा. इसके लिए एक विशेष टीम भी बनायी गई है. टीम के सदस्य विभिन्न इलाकों का दौरा करेंगे और गैर कानूनी निर्माण तथा बगैर ट्रेड लाइसेंस के चल रही दुकानों की जांच करेंगे. जिन्होंने नगरपालिका के नियमों की अनदेखी की होगी, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इधर, नगरपालिका सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मालदा शहर के 29 वार्डों में से दो नंबर वार्ड से लेकर 23 नंबर वार्ड में बड़ी-बड़ी इमारतें हैं. इसके साथ ही इन वार्डों में भीड़-भाड़ भी काफी अधिक होती है.
इन इलाकों में सैकड़ों दुकान ऐसे हैं जिनके पास ट्रेड लाइसेंस नहीं है. यदि किसी के पास ट्रेड लाइसेंस है भी तो उसने इसका नवीकरण नहीं कराया है, जिसकी वजह से नगरपालिका को राजस्व की हानि हो रही है. नगरपालिका सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 10 नंबर वार्ड के कालीतला, ग्वालापट्टी, 8 एवं 9 नंबर वार्ड के बांध रोड, 12 नंबर वार्ड के आमतला, 11 नंबर वार्ड के बिनय सरकार रोड, दुर्गाबाड़ी, 5 नंबर वार्ड के एक नंबर गवर्नमेंट कालोनी के अलावा दूसरे वार्ड के सिंगतला, मालंचपल्ली, कृष्णपल्ली, बूढ़ा-बूढ़ीतला सहित कई इलाके में अवैध रूप से बगैर प्लान के घर बनाये गये हैं.