Advertisement
गणतंत्र दिवसःआन-बान-शान के साथ लहराया तिरंगा
शहरवासियों ने दी जोरदार सलामी एनसीसी और पुलिस बैंड ने किया मार्च पास्ट थैलेसीमिया पीड़ितों ने की भारत माता की आराधना विष्णुपद संप्रदाय ने गीता पाठ कर वीर शहीदों को किया याद सिलीगुड़ी : 68वां गणतांत्रिक दिवस कल यानी गुरूवार को पूरे देश के साथ ही सिलीगुड़ी में भी जोश व उल्लास के साथ मनाया […]
शहरवासियों ने दी जोरदार सलामी
एनसीसी और पुलिस बैंड ने किया मार्च पास्ट
थैलेसीमिया पीड़ितों ने की भारत माता की आराधना
विष्णुपद संप्रदाय ने गीता पाठ कर वीर शहीदों को किया याद
सिलीगुड़ी : 68वां गणतांत्रिक दिवस कल यानी गुरूवार को पूरे देश के साथ ही सिलीगुड़ी में भी जोश व उल्लास के साथ मनाया गया. सिलीगुड़ी के आसमान पर पूरे आन-बान-शान के साथ तिरंगा लहराया. विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से शहरवासियों ने जोरदार तरीके से तिरंगे को सलामी दी.
सिलीगुड़ी महकमा शासक (एसडीओ) हरिशंकर पणिक्कर सिलीगुड़ी कोर्ट के अलावा सिलीगुड़ी कॉलेज कैंपस में झंडोत्तोलन किया. इस दौरान कॉलेज के एनसीसी छात्र-छात्राओं और पुलिस बैंड द्वारा मार्च पास्ट के माध्यम से तिरंगें को सैल्यूट किया. साथ ही विभिन्न झांकियों के साथ-साथ विविध रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये. वहीं, सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के हेडक्वार्टर दार्जिलिंग मोड़ पुलिस लाइन स्थित मैदान में भी विशेष समारोह का आयोजन किया गया. पुलिस कमिश्नर (सीपी) सीएस लेप्चा ने तिरंगे को सलामी दी और पुलिस के जवानों ने परेड के जरिये झंडे को सलामी दी. इस दौरान महिला पुलिस बल ने भी कई रंगारंग झांकिया प्रस्तुत की. इसके अलावा भी सभी सरकारी, गैर-सरकारी संस्थाओं, राजनैतिक दलों और सभी स्कूलों में भी गणतंत्र दिवस मनाया गया और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दौर दिन भर चला.
उत्तर बंग थैलेसीमिया व विकलांग (दिव्यांग) सेवा संस्था की सिलीगुड़ी तत्वावधान में स्थानीय हाकिमपाड़ा के नजरूल सरणी स्थित स्वामीजी मोड़ के नजदीक थैलेसीमिया पीड़ित व दिव्यांग बच्चों व बड़ों ने भारत माता की पूजा कर देशभक्ति का पैगाम दिया. वहीं, विष्णुपद संप्रदाय के धर्म गुरूओं द्वारा संगीतमय सामूहिक गीता पाठ के माध्यम से वीर शहीदों को याद किया गया और आत्मा शांति की कामना की गयी.
संस्था के प्रमुख विमल कष्ण बनिक ने बताया कि इस उपलक्ष्य पर हजारों लोगों के बीच महाप्रसाद का भी वितरण किया गया. सिलीगुड़ी नगर निगम में मेयर अशोक भट्टाचार्य व सिलीगुड़ी महकमा परिषद में सभाधिपति तापस मंडल ने तिरंगा फहराया. वहीं, वाम मोरचा दार्जिलिंग जिला पार्टी मुख्यालय अनिल विश्वास भवन के सामने हिलकार्ट रोड पर कॉमरेडों ने गणतंत्र की रक्षा, विश्व शांति और देश की सुरक्षा के लिए विशाल मानव बंधन बनाया. यह मानव बंधन माकपा के राज्य सचिव मंडली के सदस्य सह सिलीगुड़ी के विधायक अशोक भट्टाचार्य, वाम मोरचा के दार्जिलिंग जिला के सचिव जीवेश सरकार व अन्य वामपंथी नेताओं की अगुवायी में हुआ. इस दौरान भारी तादाद में वामपंथी नेता-कार्यकर्ता व समर्थक शामिल हुए. इसके अलावा भाजपा जिला मुख्यालय जयदीप भवन के सामने हाशमी चौक पर अध्यक्ष प्रवीण सिंहल, कांग्रेस जिला पार्टी मुख्यालय विधान भवन के सामने अध्यक्ष सह माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी विधानसभा सीट के विधायक शंकर मालाकार, सेवक मोड़ स्थित तणमूल कांग्रेस के जिला पार्टी मुख्यालय विधान भवन में अध्यक्ष सह पर्यटन मंत्री गौतम देव ने झंडोत्तोलन किया. वहीं, हिलकार्ट रोड स्थित युवा कांग्रेस के दार्जिलिंग जिला मुख्यालय जगदीश भवन के सामने भी वरिष्ठ नेता सुबिन भौमिक ने झंडोत्तोलन किया.
युवा कार्यकर्ताओं ने झंडे को राष्ट्रगान के जरिये सलामी दी. चेकपोस्ट के नजदीक स्थित वेस्ट बंगाल हाउसिंग बोर्ड सिलीगुड़ी कॉ-ओपरेटिव हाउसिंग सोसायटी लिमिटेड के हिमालया कन्या आवासन के फेज-1 के प्रबंधन कमेटी के बैनर तले हाउसिंग कैंपस में खेल-कूद प्रतियोगिता आयोजित किया गया. आवासन के वयोवृद्ध रंजीतलाल शर्मा झंडोत्तोलन कर प्रतियोगिता का आगाज किया. नृत्य-गीत-संगीत आदि का रंगारंग सांस्कतिक कार्यक्रम सिलीगुड़ी की मशहूर कलाकार नीता कर के नेतृत्व में आयोजित हुआ. हाउसिंग प्रबंधन कमेटी के सचिव राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि खेल-कूद प्रतियोगिता हाउसिंग में ही रहनेवाले बच्चों के अलावा विवाहित महिला-पुरूषों व सभी उम्र के लोगों के बीच आयोजित हुआ.
कमेटी के प्रवक्ता तनुज दे ने बताया कि हरेक प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन करनेवाले तीन प्रतिभागियों को प्रशस्ति-पत्र के साथ मेडल देकर पुरस्कृत किया गया. साथ ही अन्य प्रतिभागियों को भी प्रशस्ति-पत्र सौंप कर सांत्वना पुरस्कार दिया गया. वहीं, हिलकार्ट रोड व्यवसायी समिति के बैनर तले शहर में सुबह 10.15 बजे बैंड पार्टी के साथ कलरफूल रैली निकाली गयी. रैली हिलकार्ट स्थित समिति बिल्डिंग ओझा मेंशन के सामने से शुरू हुई जो हाशमी चौक, सेवक मोड़, एयरव्यू मोड़ होते हुए नगर परिक्रमा की. इससे पहले सुबह 10.05 बजे समिति के अध्यक्ष त्रिलोक चंद अग्रवाल ने झंडोत्तोलन किया. साथ ही स्कूली छात्रों के बीच ‘श्रद्धा’ विषयक चित्रांकन प्रतियोगिता भी आयोजित किया गया. समिति के महासचिव सनत भौमिक ने बताया कि इस प्रतियोगिता में तकरीबन सौ से भी अधिक स्कूली छात्र-छात्राओं ने शिरकत किया. प्रतियोगिता को कक्षा के हिसाब से दो वर्गों में विभक्त किया गया. उम्दा चित्रकारी पेश करने के लिए जूनियर वर्ग से शुभम साहा, इमोन राय व अनुशा मंडल को क्रमशः प्रथम, द्वितीय व ततीय पुरस्कार से नवाजा गया.
वहीं, सीनियर वर्ग से स्वास्तिक घोष, वैष्णवी शर्मा व स्पतरशो घोष को क्रमशः पहला, दूसरा औ तीसरा पुरस्कार सौंपा गया. वहीं, अन्य सभी प्रतिभागी नन्हें चित्रकारों को भी सांत्वना पुरस्कार दिया गया. स्थानीय खालपाड़ा के डॉ एसपी मुखर्जी रोड स्थित हिन्दी बालिका विद्यापीठ में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 68वां गणतंत्र दिवस बहुत ही धूम-धाम से मनाया गया. इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक पीके शाह, खेल व सांस्कृतिक प्रभारी संजय टेबड़ीवाल, विशिष्ठ समाजसेवी भगवती प्रसाद डालमिया तथा विद्यालय प्राचार्या अर्चना शर्मा, शिक्षक, छात्र-छात्राएं व अभिभावक गण उपस्थित थे. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका ताप्ती सरकार के द्वारा ध्वाजारोहण से किया गया. इस मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ-साथ विभिन्न सदनों के बच्चों द्वारा प्रेरक झाकियां प्रस्तुत की गयी. जिसके द्वारा समाज को कई तरह का जागरूकता पैगाम दिया गया. कार्यक्रम का समापन विद्यालय प्राचार्या अर्चना शर्मा द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापन के द्वारा किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement