30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालदा को नगर निगम बनाने का प्रस्ताव नवान्न गया

मालदा. इंगलिशबाजार और ओल्ड मालदा नगरपालिकाओं को मिलाकर नगर निगम बनाया जायेगा. यह प्रस्ताव राज्य सचिवालय नवान्न भेज दिया गया है. शुक्रवार को इंगलिशबाजार नगरपालिका के उप चेयरमैन बाबला सरकार ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि शहर बढ़ रहा है और लोगों की आबादी भी बढ़ रही है. ऐसे में बेहतर परिसेवा देना है, […]

मालदा. इंगलिशबाजार और ओल्ड मालदा नगरपालिकाओं को मिलाकर नगर निगम बनाया जायेगा. यह प्रस्ताव राज्य सचिवालय नवान्न भेज दिया गया है. शुक्रवार को इंगलिशबाजार नगरपालिका के उप चेयरमैन बाबला सरकार ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि शहर बढ़ रहा है और लोगों की आबादी भी बढ़ रही है.

ऐसे में बेहतर परिसेवा देना है, तो निगम बनाये बिना काम नहीं चलेगा. नगर निकाय कानून के मुताबिक, निगम बनाने के लिए आबादी पांच लाख से ऊपर होनी चाहिए. इंगलिशबाजार नगरपालिका के कुल 29 वार्डों की आबादी अभी करीब ढाई लाख है. वहीं ओल्ड मालदा नगरपालिका क्षेत्र की जनसंख्या करीब एक लाख है. दोनों की संयुक्त आबादी पांच लाख से कम है. इसलिए आसपास की ग्राम पंचायतों को शामिल कर नगर निगम बनाने का प्रस्ताव राज्य सरकार के पास भेजा गया है.


नगरपालिका सूत्रों ने बताया कि जिन नये इलाकों को शामिल किया जाना है, वे हैं साहापुर, जदुपुर 1 व 2 और कोतवाली ग्राम पंचायत. दो नगरपालिकाओं और इन चार ग्राम पंचायतों को साथ मिलाने से आबादी पांच लाख के ऊपर पहुंच जायेगी. इस बीच मालदा में डिवीजनल कमिश्नर का दफ्तर भी शुरू हो गया है. इसके बाद से निगम बनाने की मांग ने और जोर पकड़ लिया है.

इस संबंध में इंगलिशबाजार नगरपालिका के नये चेयरमैन निहार घोष ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सामने मैंने कई प्रस्ताव रखे हैं. इसमें मालदा को नगर निगम बनाने का प्रस्ताव भी है. इसके अलावा डिवीजनल ऑफिस चालू होने के बाद अब पुलिस कमिश्नरेट ऑफिस चालू होने की भी संभावना है. मालदा की दो नगरपालिकाओं और आसपास की ग्राम पंचायतों को मिलाकर नगर निगम बनाने को लेकर प्रशासनिक और राजनैतिक स्तर पर निर्णय लिया गया है. अब इस पर राज्य सरकार को निर्णय लेना है. उसके निर्णय का हमलोगों को इंतजार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें