मृतका के चाचा रहमान अली ने बताया है कि टेंगरापाड़ा इलाके के रहने वाले सुजन अली के साथ रबिया का प्रेम संबंध था. सुजन का हमारे घर आना-जाना लगा रहता था. बाद में उसके आने-जाने पर परिवार वालों ने रोक लगा दी. परिवार का कहना था कि यदि वह रबिया से शादी करने के लिए तैयार हो तो उसके घर सभी लोग रिश्ता लेकर जायेंगे.
लेकिन वह शादी के लिए राजी नहीं हुआ. उसके बाद भी वह आना-जाना करता रहा. परिवार वालों ने इसका विरोध किया. चाचा रहमान अली ने आगे बताया कि सुजन अली अपने दो दोस्ता रज्जाक अली तथा सैयरा मोहम्मद के साथ बृहस्पतिवार शाम को घर आया था. उसके बाद से ही रबिया का पता नहीं चला. पड़ोसियों का कहना है कि यही तीनों रबिया को अपने साथ ले गये थे. उसके बाद से ही उसकी खोजबीन शुरू कर दी गई. रात में उसका पता नहीं चला. दिन में फिर से उसकी तलाश शुरू हुई. प्रेमी सुजन अली के घर के पास ही फंदे से लटकता रबिया का शव बरामद हुआ.
उन्होंने इस पूरे मामले की जांच कर दोषियों को उपयुक्त सजा देने की मांग की. उन्होंने रबिया के प्रेमी तथा उसके दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि तीनों ने मिलकर उनके भतीजी की हत्या कर दी और इसे आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को पेड़ से टांग दिया. इस बीच, राजगंज थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है या नहीं, पुलिस इस दिशा में भी जांच कर रही है.