सिलीगुड़ी. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस महीने की 21 तारीख से एक बार फिर से उत्तर बंगाल के दौरे पर आ रही हैं. मुख्यमंत्री कोलकाता से बागडोगरा हवाई अड्डा पहुंचने के बाद सीधे दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र के दौरे पर चली जायेंगी. मुख्यमंत्री के इस आगमन को लेकर कर्सियांग तथा दार्जिलिंग में प्रशासनिक तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है. प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ममता बनर्जी 22 जनवरी को कर्सियांग में उत्तर बंग उत्सव का उद्घाटन करेंगी. जनसभा स्थल पर स्टेज बनाने का काम जोर-शोर से जारी है. पुलिस तथा प्रशासन के आला अधिकारी वहां कैम्प कर रहे हैं.
इस बीच, राज्य के उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवीन्द्र नाथ घोष मंगलवार को जनसभा स्थल का दौरा करने कर्सियांग गये हैं. मंत्री ने बताया कि वह आज ही कूचबिहार से सिलीगुड़ी पहुंचे. कुछ समय तक वह उत्तरकन्या में रूके और उसके बाद कर्सियांग के लिए रवाना हो गये. श्री घोष ने कर्सियांग में कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया और अधिकारियों के साथ बातचीत भी की. उनके साथ हिल्स तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता बिन्नी शर्मा तथा अन्य तृणमूल नेता भी उपस्थित थे. इससे पहले श्री मंत्री ने उत्सव को लेकर सिलीगुड़ी में कंचनजंगा स्टेडियम का भी दौरा किया.
इधर, प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आगमन को लेकर कर्सियांग तथा दार्जिलिंग में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये जा रहे हैं. हिल्स तृणमूल अध्यक्ष राजेन मुखिया ने बताया है कि ममता बनर्जी 21 जनवरी को ही कर्सियांग पहुंच जायेंगी. 22 जनवरी को वह उत्सव का उद्घाटन करेंगी. उसके बाद ममता बनर्जी दार्जिलिंग के लिए रवाना हो जायेंगी. अगले दिन 23 जनवरी को नेताजी जयंती समारोह में मुख्यमंत्री उपस्थित रहेंगी.