19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृकां नेता पिंटू को अध्यक्ष पद से हटाया गया

सिलीगुड़ी. तणमूल कांग्रेस (तृकां) के युवा नेता पिंटू दास उर्फ सुब्रत चंद्र दास को जिला नेतृत्व ने सिलीगुड़ी तणमूल युथ कांग्रेस दो नंबर वार्ड कमेटी के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है. साथ ही वार्ड कमेटी भी भंग कर दी गयी है. पिंटू को अध्यक्ष पद से हटाने और कमेटी भंग किये जाने का […]

सिलीगुड़ी. तणमूल कांग्रेस (तृकां) के युवा नेता पिंटू दास उर्फ सुब्रत चंद्र दास को जिला नेतृत्व ने सिलीगुड़ी तणमूल युथ कांग्रेस दो नंबर वार्ड कमेटी के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है. साथ ही वार्ड कमेटी भी भंग कर दी गयी है. पिंटू को अध्यक्ष पद से हटाने और कमेटी भंग किये जाने का एलान तणमूल युवा कांग्रेस दार्जिलिंग जिला कमेटी के अध्यक्ष विकास सरकार ने सोमवार को किया.

उन्होंने सोमवार को स्थानीय सेवक मोड़ स्थित जिला पार्टी मुख्यालय विधान भवन में आयोजित प्रेस-वार्ता के दौरान मीडिया के सामने इसकी घोषणा की. श्री सरकार ने बताया कि तणमूल युथ कांग्रेस के बंगाल प्रांत के अध्यक्ष अभिषेक बनर्जी के निर्देश पर ही जिला कमेटी ने यह फैसला लिया है. प्रेस-वार्ता के दौरान श्री सरकार के साथ युवा नेता राजू दास, संतोष साह, ललित गिदड़ा, मुकुल सरकार व अन्य नेता-कार्यकर्ता भी मौजूद थे. यहां उल्लेखनीय बात यह है कि पिंटू के काले करतूतों के शिकायतों की लंबी सूची काफी अरसे से तृणमल हाइ कमान को मिल रही थी.

पिंटू का माटीगाड़ा स्थित मॉल सिटी सेंटर में एक सिंगिंग बार है. उस पर सिंगिंग बार की आड़ में गोरखधंधा करने, बार बालाओं को देर रात तक गवाने और नचाने के अलावा अवैध धंधे कराने का भी आरोप है. चार-पांच दिनों पहले ही बार में ग्राहकों के साथ मारपीट का मामला भी सामने आया था. पिंटू का पार्टी लेबल में काफी रूतबा भी है. उसे तृकां के दार्जिलिंग जिला अध्यक्ष सह पर्यटन मंत्री गौतम देव का काफी खास और करीबी कार्यकर्ता माना जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें