19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरीब विद्यार्थियों को सहयोग देना प्राथमिकता : गणेश त्रिपाठी

मुफ्त में करायी जायेगी माध्यमिक परीक्षा की तैयारी खोला गया निःशुल्क माध्यमिक परीक्षार्थी सहायता केंद्र बिहारी कल्याण मंच की सराहनीय पहल सिलीगुड़ी : बिहारी कल्याण मंच की प्राथमिकता समाज सेवा के साथ-साथ गरीब विद्यार्थियों को शिक्षा में सहयोग देना है. शिक्षा का अलख जगाने के लिए मंच सदस्यों ने जो संकल्प लिया है, वह अनवरत […]

मुफ्त में करायी जायेगी माध्यमिक परीक्षा की तैयारी
खोला गया निःशुल्क माध्यमिक परीक्षार्थी सहायता केंद्र
बिहारी कल्याण मंच की सराहनीय पहल
सिलीगुड़ी : बिहारी कल्याण मंच की प्राथमिकता समाज सेवा के साथ-साथ गरीब विद्यार्थियों को शिक्षा में सहयोग देना है. शिक्षा का अलख जगाने के लिए मंच सदस्यों ने जो संकल्प लिया है, वह अनवरत जारी है. इसके तहत माध्यमिक परीक्षा देनेवाले परीक्षार्थियों को मुफ्त में परीक्षा की तैयारी करायी जायेगी. यह कहना है संगठन की सिलीगुड़ी इकाई के अध्यक्ष गणेश त्रिपाठी का. वह रविवार को निःशुल्क माध्यमिक परीक्षार्थी सहायता केंद्र के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे.
श्री त्रिपाठी के अलावा पूर्व पार्षद संजय पाठक, मंच के सचिव कर्मवीर सिंह ओझा, संयोजक विपिन गुप्ता, वरिष्ठ सलाहकार नंदू सिंह, बीरेंद्र सिंह, विशिष्ट शिक्षकों केवल किशोर झा, बैदेही शरण मिश्रा, अरुण कुमार झा, शैलेंद्र सिंह, मधुकर सिंह, चंद्रशेखर पांडे, विपिन गुप्ता व रविशंकर सिंह की मौजूदगी में स्थानीय गुरूंग बस्ती स्थित दलबीर मेमोरियल प्राइमरी स्कूल में पहला माध्यमिक परीक्षार्थी सहायता केंद्र खोला गया. कर्मवीर सिंह ओझा ने बताया कि पहले दिन ही माध्यमिक परीक्षा देनेवाले, सरकारी स्कूलों के कुल 96 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया.
नंदू सिंह ने कहा कि परीक्षा के डर एवं आत्मविश्वास की कमी के वजह से ज्यादातर परीक्षार्थी काफी भूल कर जाते हैं. फलस्वरूप उनका परीक्षाफल खराब हो जाता है. परीक्षार्थी गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, भूगोल, हिंदी जैसे विषयों में अधिक भूल करते हैं. इस साल माध्यमिक परीक्षा शुरू होने से पहले एक महीने तक सप्ताह में तीन दिन गरीब परीक्षार्थियों को शहर के नामी शिक्षकों द्वारा माध्यमिक की तैयारी करायी जायेगी. उन्होंने बताया कि इस सहायता केंद्र में हिंदीभाषी ही नहीं, बल्कि बांग्ला, अंग्रेजी व नेपाली माध्यम के परीक्षार्थियों को भी तैयारी करायी जायेगी. शिक्षक परिक्षार्थियों को सभी विषयों पर प्रशिक्षण देंगे.
श्री सिंह ने इस अवसर पर जल्द ही हिलकार्ट रोड स्थित नीलाद्री पैलेस बिल्डिंग में एक और माध्यमिक परीक्षार्थी सहायता केंद्र खोलने का एलान किया. बिपिन गुप्ता ने कहा कि जगह मिलने पर शहर में और भी कई ऐसे परीक्षार्थी सहायता केंद्र मंच की ओर से खोला जायेगा. उन्होंने मंच के सहायता केंद्र में परीक्षार्थियों को लाने में प्रमुख भूमिका निभानेवाली भानुभक्त समिति के सदस्यों की काफी तारीफ की. इस उद्घाटन समारोह में मंच के सदस्यों, बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों के अलावा भारी तादाद में छात्र-छात्राएं व अभिभावक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें