श्री देव चर्च रोड स्थित सिलीगुड़ी मोडेला केयर टेकर स्कूल में बच्चों द्वारा आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए. वहीं 26 नंबर वार्ड के पार्षद दीपायन राय की अगुवायी में मिलन पल्ली में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. वहीं, सात नंबर वार्ड में पार्षद पिंटु घोष के नेतत्व स्वामीजी के जयंती के मौके पर वार्ड उत्सव का आगाज किया गया.अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से आयोजित समारोह में संगठन की ओर से गणेश कामती,विवेक शर्मा,पवन शर्मा,अंजनी ठाकुर आदि उपस्थित थे.
Advertisement
154वीं जयंती पर याद किये गये युग पुरूष स्वामी विवेकानंद
सिलीगुड़ी. गुरुवार को पूरे देश-दुनिया के साथ ही सिलीगुड़ी में भी युग पुरूष स्वामी विवेकानंद की 154वीं जयंती मनायी गयी और हर्षोल्लास के साथ उन्हें याद किया गया. इस उपलक्ष्य पर आयोजित कार्यक्रमों के दौरान शहरवासियों ने स्वामीजी के तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके सद्विचारों को अपनाने का संकल्प लिया. विभिन्न राजनैतिक, गैर-राजनैतिक संगठनों, […]
सिलीगुड़ी. गुरुवार को पूरे देश-दुनिया के साथ ही सिलीगुड़ी में भी युग पुरूष स्वामी विवेकानंद की 154वीं जयंती मनायी गयी और हर्षोल्लास के साथ उन्हें याद किया गया. इस उपलक्ष्य पर आयोजित कार्यक्रमों के दौरान शहरवासियों ने स्वामीजी के तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके सद्विचारों को अपनाने का संकल्प लिया. विभिन्न राजनैतिक, गैर-राजनैतिक संगठनों, क्लबों और स्कूलों की ओर से प्रभात फेरियां शहर में निकाली गयी और दिन भर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया.
स्थानीय हाकिमपाड़ा स्थित विवेकानंद क्लब, हैदरपाड़ा के स्वामीजी मोड़ स्थित स्वामीजी क्लब, छह नंबर वार्ड के डांगीपाड़ा स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद गर्ल्स हाइस्कूल की छात्राओं, दार्जिलिंग जिला यूथ तणमूल कांग्रेस,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से सुबह में प्रभात फेरी निकाली गयी. प्रभात फेरी के माध्यम से सबों ने स्वामीजी के विचारों का पैगाम लोगों तक पहुंचाया. पर्यटन मंत्री गौतम देव ने विवेकानंद क्लब में बच्चों को टेबल टेनिस के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए टेबल टेनिस प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement