13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसएफ ने कई गाय सहित तीन ट्रक जब्त किये

सिलीगुड़ी: गाय तस्करों ने तस्करी के लिये एक नया फंडा अपनाया है. जिला प्रशासन की ओर से जारी लाइव स्टॉक परमिट का फरजीवाड़ा कर बिहार के कइ स्थानों से जमा कर गायों को सीमापार बांग्लादेश पहुंचाया जा रहा है. सीमा सुरक्षा बल व दार्जिलिंग जिला पुलिस ने इसके खिलाफ अपनी निगरानी सख्त कर दी है. […]

सिलीगुड़ी: गाय तस्करों ने तस्करी के लिये एक नया फंडा अपनाया है. जिला प्रशासन की ओर से जारी लाइव स्टॉक परमिट का फरजीवाड़ा कर बिहार के कइ स्थानों से जमा कर गायों को सीमापार बांग्लादेश पहुंचाया जा रहा है. सीमा सुरक्षा बल व दार्जिलिंग जिला पुलिस ने इसके खिलाफ अपनी निगरानी सख्त कर दी है. बुधवार देर रात सीमा सुरक्षा बल ने दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा थाना अंतर्गत इलाके में कुल तीन ट्रक सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. इन आठो आरोपियों को आज अदालत में पेश किया गया है.
बीएसएफ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गाय तस्कर प्रशासन की आंख में धूल झोंकने के लिये लाइव स्टॉक परमिट का फर्जीवाड़ा करने लगे हैं. जिला प्रशासन की ओर से लाइव स्टॉक ट्रेडर्स की तालिका में दो या तीन नाम हैं. इसी कागजात का फायदा उठाकर दूसरे ट्रेडर्स गाय की तस्करी कर रहे हैं. लाइव स्टॉक के लिये भारत सरकार की कुछ नीति है. लाइव स्टॉक परमीट के लिये वाहन में पशुओं के लिये विभिन्न प्रकार की सुविधाओं का प्रावधान है. मिली जानकारी के अनुसार बिहार के कइ स्थानों से गायों को किशनगंज में इकट्ठा किया जाता है. उसके बाद तस्कर बड़ी ही आसानी से गायों को राज्य के उत्तर दिनाजपुर जिला स्थित पांजीपाड़ा भेज देते हैं. वहां से गायों को ट्रक में लाद कर कुचबिहार के लिये रवाना करते हैं.

कूचबिहार से गायों को सीमा पार बांग्लादेश पहुंचाया जाता है. बीएसएफ का कहना है कि हमारा उद्देश्य किसी को परेशान करना नहीं बल्कि गाय तस्करी को बंद कराना है. इसी क्रम में गायों से लदे लाइव स्टॉक ट्रकों की भी जांच की जाती है. किसी लाइव स्टॉक ट्रक के कागजात पर संदेह होने पर उसकी जांच के लिये वाहन सहित संबंधित पुलिस थाने को सौंप दिया जाता है. कागजातों में दिखाया जाता है कि गायों को उत्तर दिनाजपुर, दक्षिण दिनाजपुर आदि से लादा गया और मवेशियों का मेडिकल सर्टिफिकेट नक्सलबाड़ी से बनवाया जाता है. ऐसी ही कई त्रुटिया संदेह का कारण बनती है. बुधवार की रात न्यू जलपाईगुड़ी पुलिस थाना अंतर्गत फूलबाड़ी इलाके से लाइव स्टॉक वाले एक ट्रक को रोका गया. उसमें 18 गायें लदी थी.

बीएसएफ आधिकारियों को लाइव स्टॉक परमिट सहित गायों की विस्तृत जानकारी वाले दस्तावेजों पर संदेह होने से मवेशी से लदे ट्रक को जब्त कर गाड़ी में मौजूद चारों लोगों को हिरासत में ले लिया गया. बाद में सभी को एफआइआर के साथ न्यू जलपाईगुड़ी पुलिस को सौंप दिया गया. इसके अतिरिक्त फांसीदेवा थाना इलाके में भी गायों से लदे दो लाइव स्टॉक परमिट वाले ट्रक को पकड़ा गया. बीएसएफ को देखकर एक ट्रक में मौजूद चार लोग फरार हो गये. जबकि दूसरे ट्रक के चारों लोगों को धर दबोचा गया. उन दो ट्रक और चार लोगों को एफआईआर के साथ फांसीदेवा पुलिस के हवाले कर दिया गया है. न्यू जलपाईगुड़ी पुलिस थाना प्रभारी दीपांजन दास ने बताया कि लाइव स्टॉक कागजात को फरजी बताकर बीएसएफ ने इन गाड़ियों को पकड़ा है. कागजात की जांच की जा रही है. आरोपियों को गिरफ्तार कर गुरूवार को अदालत में पेश कर दिया गया है.

क्या कहते हैं डीएम
भारत के संविधान के तहत ही लाइव स्टॉक का परमिट दिया जाता है. परजीवाड़े को रोकने के लिये जिला प्रशासन बीएसएफ और पुलिस के साथ मिलकर काम कर रही है. दोषी पाये जाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवायी की जायेगी. जिन लोगों को बीएसएफ ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया है, उनके कागजात की जांच कर आगे की कार्यवाइ की जायेगी.
अनुराग श्रीवास्तव, (डीएम), दार्जिलिंग जिला शासक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें