19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी व बेटे को पुलिस ने हिरासत में लिया

बालुरघाट: तृणमूल नेता हत्याकांड की जांच ने अब तूल पकड़ लिया है. इस मामले की जांच सीआइडी को सौंपे जाने की कवायद तेज हो गयी है. इसके साथ ही डीएसपी हेड क्वार्टर लगातार इसकी निगरानी कर रहे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस हत्यकांड में गिररफ्तार आरोपी प्रसेनजीत मंडल से सीआइडी के अधिकारियों […]

बालुरघाट: तृणमूल नेता हत्याकांड की जांच ने अब तूल पकड़ लिया है. इस मामले की जांच सीआइडी को सौंपे जाने की कवायद तेज हो गयी है. इसके साथ ही डीएसपी हेड क्वार्टर लगातार इसकी निगरानी कर रहे हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस हत्यकांड में गिररफ्तार आरोपी प्रसेनजीत मंडल से सीआइडी के अधिकारियों ने भी पूछताछ की है. हांलाकि पुलिस सीआइडी के हस्तक्षेप की बात को नहीं मान रही है. बालूरघाट थाने की पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, तृणमूल नेता प्रतुल वर्मन की हत्या भाटपाड़ा ग्राम पंचायत के माझिगांव निवासी परेन वर्मन नामक एक व्यक्ति के घर में हुयी है. हत्या के बाद उसके शव को खुले मैदान में फेंक दिया गया था. वर्तमान में परेन वर्मन फरार है. पुलिस जांच में उसके घर के भीतर खून के दाग भी पाये गये हैं. इसके अतिरिक्त उसके घर व आस-पास से मिले सबूतों के आधार पर पुलिस का दावा है कि हत्या परेन वर्मन के घर पर ही हुयी है. पुलिस का मानना है कि एक सोची-समझी योजना के तहत इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. घटना के दिन परेन वर्मन के घर पर पिकनिक का आयोजन था. काफी नशे की हालत में प्रतुल की हत्या कर दी गयी और शव को खुले मैदान में फेंक दिया गया. जांच के दौरान पुलिस ने परेन की पत्नी व बेटे को हिरासत में लिया है. इसके अतिरिक्त परेन वर्मन की तालाश की जा रही है.
जिला पुलिस अधीक्षक प्रसून बनर्जी ने बताया कि हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में पुलिस आगे बढ़ रही है. जल्द ही गुत्थी को सुलझाकर पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार करेगी.
उल्लेखनीय है कि शनिवार को भारत-बांग्लादेश सीमांत से सटे बालूरघाट थाना अंतर्गत भाटपाड़ा ग्राम पंचायत के माझिग्राम तालतला से तृणमूल के अंचल अध्यक्ष प्रतुल वर्मन (39) का शव पुलिस बरामद किया था. इसके बाद से पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें