एनबीयू के जलपाईगुड़ी स्थित द्वितीय कैम्पस में सभी 10 सीटों पर टीएमसीपी उम्मीदवारों की निर्विरोध जीत हुई है. विरोधी दलों के छात्र संगठन के उम्मीदवार यहां नामांकन तक दाखिल नहीं कर पाये थे. सैकत चटर्जी ने कहा है कि जीतने वाले सभी उम्मीदवार टीएमसीपी के हैं. लेकिन वह सभी उनके समर्थक हैं. अभिजीत सिन्हा भले ही टीएमसीपी के जिला अध्यक्ष हों, लेकिन वास्तविक स्थिति यह है कि टीएमसीपी के विजयी उम्मीदवार ही उनके पक्ष में नहीं हैं.
उन्होंने कहा कि यदि सैकत चटर्जी इन सभी को अपना समर्थक होने का दावा कर रहे हैं तो उन्हें यह भी बताना चाहिए था कि टीएमसीपी के अलावा और किसी पैनल ने नामांकन क्यों नहीं दिया. उन्होंने कहा कि द्वितीय कैम्पस में छात्र संसद के गठन के दौरान महासचिव पद पर उनके उम्मीदवार दावा करेंगे. इस बीच, छात्र संसद चुनाव में बांग्ला पार्ट-1 तथा पार्ट-2 में समसूल हक एवं प्रियव्रत देबशर्मा, इंगलिश पार्ट-1 एवं पार्ट-2 में अभिजीत सेन, शिवू बर्मन तथा शिबेन्दु देब, संस्कृत पार्ट-1 तथा पार्ट-2 में सुशांत बर्मन, अभिजीत सरकार एवं मनोज बर्मन की जीत हुई है. ज्योग्रफी तथा ज्योगरफी अप्लायड पार्ट-1 एवं पार्ट-2 में सोमिनी साहा का नाम उल्लेखनीय है. सभी विजयी उम्मीदवारों को लेकर सैकत चटर्जी ग्रुप ने विजय रैली भी निकाली.