17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार दिनों से बंद है सिटी बुकिंग कार्यालय

मालदा: पिछले चार दिनों से पूर्व रेलवे के मालदा डिवीजन में सिटी बुकिंग काउंटर बंद है. इसकी वजह से दूरगामी ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को टिकट कटाने में काफी परेशानी हो रही है. रेल यात्रियों में इसको लेकर काफी रोष है. ऐसे रेलवे ने काउंटर बंद रहने के लिए बीएसएनएल को जिम्मेदार ठहराया […]

मालदा: पिछले चार दिनों से पूर्व रेलवे के मालदा डिवीजन में सिटी बुकिंग काउंटर बंद है. इसकी वजह से दूरगामी ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को टिकट कटाने में काफी परेशानी हो रही है. रेल यात्रियों में इसको लेकर काफी रोष है. ऐसे रेलवे ने काउंटर बंद रहने के लिए बीएसएनएल को जिम्मेदार ठहराया है. सिटी बुकिंग इंचार्ज श्याम सुंदर मंडल ने कहा है कि बीएसएनएल का केबल लाइन कट जाने की वजह से ही यहां टिकटों की बुकिंग नहीं हो पा रही है, जिसकी वजह से काउंटर को बंद रखा गया है.

मालदा शहर के अतुलचंद मार्केट इलाके में यह सिटी बुकिंग ऑफिस है. 28 जनवरी 2001 को तत्कालीन रेल मंत्री ममता बनर्जी ने इसका उद्घाटन किया था. पहले नेताजी सुभाष रोड इलाके में इस कार्यालय की स्थापना की गई. बाद में इसे अतुलचंद मार्केट इलाके में ले जाया गया. यहां टिकट कटाने के लिए तीन काउंटर बनाये गये हैं, जहां से रिजर्वेशन टिकट कराना संभव होता है.

पूर्व रेलवे मालदा डिवीजन से मिली जानकारी के अनुसार इस कार्यालय से हर दिन 250 से 300 यात्री टिकट कटाते हैं. रेलवे को इनसे लाखों रुपये की आमदनी होती है. शुक्रवार से ही लिंक फेल होने की वजह से तीनों बुकिंग काउंटरों को बंद रखा गया है. आम लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है. रेल यात्री यहां टिकट कटाने आते हैं और बुकिंग काउंटर बंद देखकर वापस लौट जाते हैं. सोमवार को शहर के रिर्जेन्ट पार्क इलाके के रहने वाले एक शिक्षक सुशोभन चटर्जी तथा उनकी पत्नी शोभना चक्रवर्ती भी टिकट कटाने सिटी बुकिंग काउंटर आयी थी. दोनों को कोलकाता जाना है. गौड़ बंग एक्सप्रेस में टिकट कटाने के लिए यह लोग आये थे. बुकिंग काउंटर को बंद देखकर निराश होकर दोनों को वापस लौटना पड़ा. कई अन्य यात्रियों को भी रोष प्रकट करते हुए वापस लौटते देखा गया. इंगलिश बाजार नगरपालिका के काउंसिलर तथा रेलवे यूजर्स कंसल्टेटिव कमेटी के मालदा जिला कन्वेनर नरेन्द्र नाथ तिवारी ने बताया है कि इन दिनों रेलवे सेवा काफी खराब है. चार दिनों से सिटी बुकिंग काउंटर बंद है और इसको तत्काल चालू करवाने के लिए रेलवे ने कोई तत्परता नहीं दिखायी है. यह लोग इंटरनेट लाइन नहीं होने की बात कह कर अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहे हैं. कब तक इस बुकिंग काउंटर की सेवा सुचारू हो जायेगी, इसकी भी जानकारी रेलवे अधिकारी नहीं दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर डीआरएम से बात की जायेगी.

क्या कहते हैं डीआरएम
मालदा के डीआरएम मोहित सिन्हा ने बताया है कि बीएसएनएल का केबल कटने से सिटी बुकिंग कार्यालय में टिकट काटने का काम बंद है. परिस्थिति सामान्य करने के लिए रेलवे की ओर से कदम उठाये जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें