दार्जिलिंग : दार्जिलिंग जिला हिल तृणमूल कांग्रेस कमिटी की बैठक शुक्रवार को स्थानीय पार्टी कार्यालय में अध्यक्ष राजेन मुखिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इसमें पहाड़ के वर्तमान राजनीतिक हालात के साथ-साथ पार्टी सांसद सुदीप बनर्जी की गिरफ्तारी को लेकर आंदोलन पर चर्चा हुई. हिल तृणमूल ने आगामी 9 से 11 जनवरी तक दार्जिलिंग,
कर्सियांग, कालिम्पोंग और मिरिक में विरोध प्रदर्शन करने की योजना बनायी है. एक प्रश्न के जवाब में श्री मुखिया ने कहा कि नोटबंदी के कारण देश की आम जनता को हो रही परेशानियों के कारण तृणमूल इसका विरोध कर रही है. संसद में भी तृणमूल सांसद सुदीप बनर्जी ने इसका घोर विरोध किया था. बदले की राजनीति करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें सीबीआइ से पकड़वाया है. श्री मुखिया ने कहा कि आज भी देश की जनता अपना पैसा बैंक अथवा एटीएम से अपनी मरजी के हिसाब से नहीं निकाल पा रही है. इससे काफी परेशानी हो रही है.