17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरेंद्र अग्रवाल मेमोरियल इंटर स्कूल टूर्नामेंट

सिलीगुड़ी : सुरेंद्र अग्रवाल मेमोरियल इंटर स्कूल टूर्नामेंट में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भुटिया पहुंचे. इस टूर्नामेंट का आयोजन डीपीएस स्कूल,सिलीगुड़ी के मैदान में किया जा रहा है. यहां पहुंचकर बाइचुंग ने खिलाड़ियों से मुलाकात की. श्री भुटिया को विद्या भारती फाउंडेशन के अध्यक्ष रामविलास अग्रवाल तथा डीपीएस, […]

सिलीगुड़ी : सुरेंद्र अग्रवाल मेमोरियल इंटर स्कूल टूर्नामेंट में खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भुटिया पहुंचे. इस टूर्नामेंट का आयोजन डीपीएस स्कूल,सिलीगुड़ी के मैदान में किया जा रहा है. यहां पहुंचकर बाइचुंग ने खिलाड़ियों से मुलाकात की. श्री भुटिया को विद्या भारती फाउंडेशन के अध्यक्ष रामविलास अग्रवाल तथा डीपीएस, सिलीगुड़ी के प्रिंसिपल एसपी दास ने स्वागत किया. उन्होंने मैन ऑफ द मैच पुरस्कार भी प्रदान किया.

खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए श्री भुटिया ने कहा कि खेल के साथ पढ़ाइ भी जरूरी है.खेलकूद के प्रति लगाव सही बात है,लेकिन पढ़ाइ पहली प्राथमिकता होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के टूर्नामेंट के आयोजन से बच्चों की खेल प्रतिभा निखरेगी. शुक्रवार को टूर्नामेंट के तीसरे दिन दो मैच खेले गये. पहला मुकाबला एसबी विद्यापीठ तथा एयरफोर्स स्कूल बागडोगरा के बीच हुआ. एयरफोर्स स्कूल ने टॉस जीतकर पहल्ले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया.

टीम 9.1 ओवर में ही 44 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. इसमें मुकद्दर आलम ने 12 गेंदों में सर्वाधिक 26 रन बनाये. एचबी विद्यापीठ की ओर से सद्दाम कुरैशी ने चार तथा अरमान आलम ने दो विकेट लिये.जीत के लिए 45 रन एचबी विद्यापीठ ने आसानी से बना लिये. बना कोइ विकेट खोये ही टीम ने दस विकेट से जीत हासिल की.एचबी के सद्दाम कुरैशी को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. दूसरा मैच डीएवी, सिलीगुड़ी तथा नॉर्थ प्वाइंट स्कूल, सिलीगुड़ी के बीच हुआ. डीएवी के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 165 रन बनाये. इसमें अभिनव पांडे ने मात्र 10 बॉल में ही 30 रन ठोंक दिये. नॉर्थ प्वाइंट की ओर से देवाशीष चौधरी ने 3 तथा सुमंत कुमार ने दो विकेट लिए. जवाब में नॉर्थ प्वाइंट स्कूल की टीम 19.1 ओवर में 136 रन बनाकर आल आउट हो गयी.इस मैच में डीएवी की टीम जीत गयी. कुनाल शर्मा ने अपनी टीम के लिए पांच विकेट लिये. उन्हे ही मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.

बाइचुंग भुटिया ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला
एचबी विद्यापीठ और नॉर्थ प्वाइंट, सिलीगुड़ी जीते

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें