24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कूचबिहार एयरपोर्ट का रनवे बढ़ेगा

कूचबिहार: कूचबिहार से एक बार फिर हवाई सेवा शुरू करने की तत्परता तेज हो गई है. इसके लिए कूचबिहार एयरपोर्ट का रनवे बढ़ाने का भी निर्णय लिया गया है. रनवे में 230 मीटर की बढ़ोत्तरी होगी. एयरपोर्ट अथोरिटी ऑफ इंडिया (एएआइ) ने इसके लिए पांच करोड़ रुपये भी आवंटित कर दिये है. एयरपोर्ट सूत्रों से […]

कूचबिहार: कूचबिहार से एक बार फिर हवाई सेवा शुरू करने की तत्परता तेज हो गई है. इसके लिए कूचबिहार एयरपोर्ट का रनवे बढ़ाने का भी निर्णय लिया गया है. रनवे में 230 मीटर की बढ़ोत्तरी होगी. एयरपोर्ट अथोरिटी ऑफ इंडिया (एएआइ) ने इसके लिए पांच करोड़ रुपये भी आवंटित कर दिये है.
एयरपोर्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रनवे के लिए तोर्षा नदी के गति पथ में भी थोड़ा बदलाव किया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि दिसंबर 2015 में बड़े ही तामझाम के साथ कूचबिहार एयरपोर्ट से विमान सेवा की शुरूआत हुई थी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तब विमान सेवा शुरू होने की घोषणा की थी. एक विमान को कोलकाता-बागडोगरा-कूचबिहार होकर उड़ाया जा रहा था. कुछ महीने के बाद विमान सेवा को अचानक बंद कर दिया गया. ऐसे विमान सेवा बंद होने का मुख्य कारण यात्रियों की कमी है. उसके बाद भी एयरपोर्ट अथोरिटी ऑफ इंडिया ने एक बार फिर से विमान सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है. राज्य के उत्तर बंगाल विकास मंत्री रबीन्द्रनाथ घोष भी इन कोशिशों में जुटे हुए हैं. श्री घोष मूल रूप से कूचबिहार के ही रहने वाले हैं और उनकी इच्छा दोबारा विमान सेवा शुरू करने की है. उन्होंने कहा भी है कि कूचबिहार एयरपोर्ट से दोबारा विमान सेवा शुरू करने की कोशिशें तेज कर दी गई है. इस बीच, एयरपोर्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कूचबिहार एयरपोर्ट का रनवे वर्तमान में 1099 मीटर है. इसमें और 230 मीटर की बढ़ोत्तरी की जायेगी. शुरू में 80 सीटर विमानों को उड़ाने की ही यहां से योजना बनायी गई है.

भले ही रनवे को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है, लेकिन बड़े विमान अभी यहां से नहीं उड़ाये जायेंगे. सूत्रों ने आगे बताया कि इस एयरपोर्ट पर ढांचागत सुविधाओं की भी अभी काफी कमी है. धीरे-धीरे ढांचागत सुविधाओं को बढ़ाया जायेगा. उसके बाद बड़े विमान भी यहां से उड़ सकते हैं.

इसी वजह से पहले रनवे को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. सूत्रों ने आगे बताया कि एएआइ ने विभिन्न एयरलाइन कंपनियों को कूचबिहार से विमान सेवा शुरू करने का प्रस्ताव भेजा है. हालांकि यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि किन एयरलाइन कंपनियों ने यहां से विमान सेवा शुरू करने पर अपनी सहमति दी है. एएआइ सूत्रों ने आगे बताया कि केन्द्र सरकार छोटे शहरों में भी विमान सेवा शुरू करना चाहती है. इसके लिए पहले ही पायलट प्रोजेक्ट बना लिया गया है. जिन छोटे शहरों में एयरपोर्ट है, पहली प्राथमिकता वहीं से उड़ान सेवा शुरू करने की है. इस संबंध में कूचबिहार एयरपोर्ट के अधिकारी विप्लव कुमार मंडल का कहना है कि कूचबिहार से दोबारा विमान सेवा शुरू करने की कोशिश की जा रही है. इसके लिए एयरलाइन कंपनियों से बातचीत जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें