मालदा: छह बीघा जमीन पर कब्जे को लेकर दो गुटों के बीच में संघर्ष की घटना से खलबली मच गई. इस घटना में तीन लोगों को गोली लगी है, जबकि तीन अन्य लोग मारपीट में घायल हुए हैं. सोमवार सुबह आठ बजे शहर से 23 किलोमीटर दूर मानिकचक थाना के गोपालपुर ग्राम पंचायत के अधीन […]
मालदा: छह बीघा जमीन पर कब्जे को लेकर दो गुटों के बीच में संघर्ष की घटना से खलबली मच गई. इस घटना में तीन लोगों को गोली लगी है, जबकि तीन अन्य लोग मारपीट में घायल हुए हैं. सोमवार सुबह आठ बजे शहर से 23 किलोमीटर दूर मानिकचक थाना के गोपालपुर ग्राम पंचायत के अधीन बालू टोला में दनादन गोली चलने की घटना से खलबली मच गई. भारी संख्या में मानिकचक थाना के पुलिस मौके पर पहुंची. थाने से इस गांव की दूरी करीब 10 किलोमीटर है.
गोली लगने से घायल तीनों लोगों को पहले इलाज के लिए मानिकचक ग्रामीण अस्पताल लाया गया. बाद में दो लोगों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. मालदा मेडिकल कॉलेज में गुल्जार शेख (21) तथा शिउली खातून (26) की चिकित्सा चल रही है, जबकि जलालुद्दीन शेख (45) ग्रामीण अस्पताल में भरती है. इन तीनों को गोली लगी है. इनके हाथ एवं पांव में गोली लगी है. मारपीट में जो तीन अन्य घायल हुए हैं, इनके नाम इस्मत आरा बीबी (20), मतीउर रहमान (40) तथा हासीम शेख (05) है. इन तीनों की चिकित्सा भी ग्रामीण अस्पताल में चल रही है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बालू टोला गांव में छह बीघा खेती की जमीन है. इस जमीन को लेकर स्थानीय कांग्रेस नेता जलालुद्दीन शेख तथा तृणमूल नेता बकार शेख के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था. यहां पर जलालुद्दीन ने मकई की खेती की है.
इसी जमीन पर कब्जे की कोशिश बकार शेख कर रहा था. दोनों के बीच इससे पहले भी जमीन को लेकर कई बार झगड़ा हो चुका है. सोमवार सुबह एक स्थानीय चाय दुकान में जलालुद्दीन शेख के भतीजे सिद्दिक शेख पर बकार शेख के लोगों ने हमला कर दिया. उसके बाद ही बात बिगड़ गई. सिद्दिक शेख ने थाने में शिकायत दर्ज करा दी. सिद्दिक शेख के थाने में जाना बकार शेख के लोगों को नागवार गुजरा. यह लोग दल-बल के साथ जलालुद्दीन शेख के घर पहुंच गये और हमला कर दिया. पहले जलालुद्दीन के साथ मारपीट की गई.
उसको बचाने के लिए परिवार के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे. उस पर भी बदमाशों ने हमला कर दिया. घर में भी तोड़फोड़ की गई. गोपालपुर ग्राम पंचायत के माकपा के पूर्व प्रधान सैफुद्दीन शेख का कहना है कि छह बीघा जमीन को लेकर दोनों के बीच काफी दिनों से विवाद है. ऐसे जलालुद्दीन उस जमीन पर वर्षों से खेती करता है. राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद तृणमूल पार्टी करने वाला बकार शेख जमीन पर कब्जे की कोशिश करने लगा. सोमवार सुबह यह सभी लोग अचानक बम और पिस्तौल के साथ जलालुद्दीन के घर पहुंच गये और तांडव मचाया. इसको लेकर पूरे गांव में तनाव है.