ससुराल वालों पर हत्या का आरोप
स्थानीय लोगों ने घर में की तोड़फोड़
हुगली. उत्तरपाड़ा के माखला इलाके में एक गृहिणी की अस्वाभाविक मौत पर जमकर हंगामा हुआ. मौके पर पहुंची पुलिस के साथ प्रदर्शनकारियों की हाथापाई भी हुई. हालात बेकाबू होते देख रैफ बुलानी पड़ी. मृतका का नाम संपा सरकार था.
आरोप है कि ससुरालवालों ने उसकी हत्या की है. इससे आक्रोशित लोगों ने उसके घर में तोड़फोड़ की और उसकी सास एवं जेठानी को पीटा. शव को लोगों ने पुलिस के हवाले करने से इनकार कर दिया.
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को किसी तरह समझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. जानकारी के अनुसार, उत्तरपाड़ा के माखला निवासी सोमनाथ सरकार की शादी पांच महीना पहले नलीकुल निवासी संपा बाग के साथ हुई थी. रविवार को पड़ोसियों ने संपा का शव पलंग पर देख हंगामा शुरू कर दिया. ससुराल के लोगों ने बताया कि संपा ने आत्महत्या की है. शव की स्थिति देख लोगों को संदेह हुआ. क्योंकि सोमनाथ की पहली पत्नी की मौत आग में जलने से हुई थी. जब लोगों का गुस्सा फूटा तो सोमनाथ और उसका भाई सुकुमार फरार हो गये.
इस पर लोगों का शक और गहरा गया. आक्रोशित लोगों ने संपा की सास कृष्णा और जेठानी श्रीमंति को घर से निकाल कर पीटा. खबर पाकर पुलिस वहां पहुंची. पुलिस के सामने ही लोगों ने सोमनाथ के घर में तोड़फोड़ की. पुलिस का घेराव कर प्रदर्शन किया गया. हालात बिगड़ते देख श्रीरामपुर के एसडीपीओ सुबिमल पाल और उत्तरपाड़ा कोतरंग नगर पालिका के चेयरमैन दिलीप यादव पहुंचे. इसके बाद स्थिति नियंत्रण में आयी.