13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंगलिशबाजार नगरपालिका के चेयरमैन की चेतावनी

मालदा. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तसवीर और पोस्टर का कोई दुरुपयोग नहीं करेगा. पार्टी सुप्रीमो की तसवीर के बगल में किसी का व्यक्तिगत नाम बरदाश्त नहीं किया जायेगा. पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को यह चेतावनी इंगलिशबाजार नगरपालिका के प्रभारी चेयरमैन तथा जिला तृणमूल कार्यकारी अध्यक्ष बाबला सरकार ने दी है. नोटबंदी और इससे हो रही […]

मालदा. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तसवीर और पोस्टर का कोई दुरुपयोग नहीं करेगा. पार्टी सुप्रीमो की तसवीर के बगल में किसी का व्यक्तिगत नाम बरदाश्त नहीं किया जायेगा. पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को यह चेतावनी इंगलिशबाजार नगरपालिका के प्रभारी चेयरमैन तथा जिला तृणमूल कार्यकारी अध्यक्ष बाबला सरकार ने दी है.

नोटबंदी और इससे हो रही आम लोगों को परेशानी के खिलाफ बुधवार को सनाउल्लाह मंच में तृणमूल कांग्रेस की एक तैयारी बैठक का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में पार्टी के जिला अध्यक्ष मोअज्जम हुसेन, तृणमूल परिचालित जिला परिषद की अध्यक्ष सरला मुर्मू, पार्षद अम्लान भादुड़ी, चैताली सरकार, प्रसेनजीत दास आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे. इसी बैठक में बाबला सरकार ने उक्त चेतावनी दी.


श्री सरकार ने कहा कि मैं कई जगह देख रहा हूं कि दल नेत्री की तसवीर के साथ लोग अपना नाम इस्तेमाल कर रहे हैं. यह चलने नहीं दिया जायेगा. अगर कोई बैनर या पोस्टर टांगना है, तो इस बारे में पार्टी के जिला अध्यक्ष से अनुमति लेनी होगी. मुख्यमंत्री की तसवीर और पोस्टर पर सिर्फ मुख्यमंत्री का ही नाम रहेगा. यदि ऐसा नहीं हुआ तो पार्टी स्तर पर कानूनी स्तर पर कार्रवाई की जायेगी.

इस मौके पर जिला परिषद की अध्यक्ष सरला मुर्म ने क्षोभ जाहिर करते हुए कहा कि कोई-कोई पार्टी में नया शामिल होनेवालों के अधिकार को लेकर अवांछित बातें बोल रहा है. तृणमूल सभी के लिए है. यहां नया या पुराना जैसा कुछ नहीं है. इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में कई लोग खुद को अंचल अध्यक्ष के रूप में पेश कर रहे हैं. संगठन में ऐसा नहीं चलता है. तृणमूल में सभी अभी नेता हैं. इसे लेकर पार्टी के अंदर विभेद और मनमुटाव पैदा हो रहा है. हम लोग यह बरदाश्त नहीं करेंगे. जिला अध्यक्ष से मेरा अनुरोध है कि वह विभिन्न अंचलों के अध्यक्ष का पद तय कर दें.
इधर तृणमूल के जिला अध्यक्ष मोअज्जम हुसेन ने कहा कि पार्टी सुप्रीमो के आह्वान पर नये साल के जनवरी महीने से नोटबंदी के खिलाफ आंदोलन शुरू होगा. इसीलिए यह तैयारी बैठक बुलायी गयी है. जिले में पार्टी के अंदर किसी तरह की गुटबाजी बरदाश्त नहीं की जायेगी. दल के अपने नियम व व्यवस्था है. उसको मानकर ही कामकाज करना होगा. दल नेत्री ममता बनर्जी से ऊपर कोई नहीं है. उनके आदर्श और निर्देश को मानकर पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए हमें अपनी सक्रियता और बढ़ानी होगी.

तृणमूल की इस तैयारी बैठक में दल के दो पूर्व मंत्रियों कृष्णेंदु चौधरी और सावित्री मित्र को नहीं देखा गया. बैठक में नहीं आने को लेकर कृष्णेंदु चौधरी ने कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. वहीं सावित्री मित्र से फोन पर संपर्क करने की कई बार कोशिश की गयी, लेकिन उन्होंने फोन उठाया नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें