चारों के नाम अमर सूत्रधर, मजीबुर, हसीफुर व आवेद सैफ है. गौरतलब है कि कुछ महीने इस्लामपुर में डकैती के दौरान दो लोगों की हत्या कर दी गयी थी.इसके अलावा दक्षिण दिनाजपुर जिले के गंगारामपुर में दिन-दहाड़े भयंकर डकैती कांड में अमर सूत्रधर की काफी दिनों से पुलिस को तलाश थी. जानकारी के अनुसार उसपर मालदा जिले में काफी आपराधिक मामले दर्ज हैं.
जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार भरत राठौर ने कहा कि रात को चाकुलिया थाना प्रभारी पिनाकी सरकार के नेतृत्व में नजरूल इस्लाम, शिशिर सरकार व जगत जीवन घोष की टीम सूचना के आधार पर घात लगाये बैठी थी. इसी दौरान गोन्डाल हाट नामक जगह से इन चारों को आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया. गौरतलब है कि कुछ महीनों में उत्तर दिनाजपुर पुलिस आपराधिक घटनाओं में कमी लाने में काफी हद तक सफल हुइ है. कइ मामलों को सुलझाने में पुलिस सफल रही है और किइ नामी अपराधियों को पकड़ा गया है.