Advertisement
बाइसन के हमले में एसएसबी के जवान समेत छह घायल
जलपाईगुड़ी : बड़ा दिन की सुबह गांव में जंगली भैंसे (बाइसन) के हमले से अफरा-तफरी मच गयी. रविवार की सुबह यह घटना डुआर्स के नूनखावा डांगा गांव में घटी है. बाइसन के तांडव में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के एक जवान सहित 6 ग्रामीण घायल हुए हैं. वन कर्मचारियों ने बेहोशी के चार इंजेक्शन बंदूक […]
जलपाईगुड़ी : बड़ा दिन की सुबह गांव में जंगली भैंसे (बाइसन) के हमले से अफरा-तफरी मच गयी. रविवार की सुबह यह घटना डुआर्स के नूनखावा डांगा गांव में घटी है. बाइसन के तांडव में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के एक जवान सहित 6 ग्रामीण घायल हुए हैं. वन कर्मचारियों ने बेहोशी के चार इंजेक्शन बंदूक से छोड़कर बाइसन को काबू में किया.रविवार की सुबह दो बाइसन मोराघाट जंगल से इस गांव में घुसे. लेकिन एक बाइसन खुद जंगल की ओर लौट गया.
बाइसन के घुसने की जानकारी मिलते ही गांव में भगदड़ मच गयी. सुबह करीब 9 बजे से दोपहर के तीन बजे तक बाइसन को काबू में नहीं किया गया. बाद में हृदय गति रुकने से बाइसन की मौत हो गयी. बाइसन से लोगों को बचाने के दौरान एसएसबी के अमजद खान नामक जवान घायल हुए हैं. इनके अलावा पांच ग्रामीण भी घायल हुए हैं. घायलों को लंकापाड़ा और बानरहाट ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बाइसन के गांव घुसने की जानकारी मिलते ही माल, बिन्नागुड़ी, मोराघाट, नथुआ, डायना खुनिया फॉरेस्ट बीट के वन कर्मचारी मौके पर पहुंचे. नथुआ बीट के अधिकारी शंकर साहा ने बताया कि उत्तेजित लोगों की वजह से बाइसन को पकड़ने में काफी परेशानी हुई
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement