28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रिसमस पर सर्जिकल स्ट्राइक की थीम पर बने केक

सिलीगुड़ी. क्रिसमस महापर्व का अब तीन दिन ही शेष है. इस महापर्व को आकर्षक तरीके से मनाने के लिए बीते कई रोज से ही जोरदार तैयारी चल रही है. खासकर केक को लेकर. तरह-तरह के थीम पर केक बनाये जा रहे हैं. हाल ही में जम्मू कश्मीर में पाकिस्तानी सीमा क्षेत्र में भारतीय सेना के […]

सिलीगुड़ी. क्रिसमस महापर्व का अब तीन दिन ही शेष है. इस महापर्व को आकर्षक तरीके से मनाने के लिए बीते कई रोज से ही जोरदार तैयारी चल रही है. खासकर केक को लेकर. तरह-तरह के थीम पर केक बनाये जा रहे हैं. हाल ही में जम्मू कश्मीर में पाकिस्तानी सीमा क्षेत्र में भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक को भी थीम बनाया गया है.

इतना ही नहीं भ्रष्टाचार मुक्त भारत गढ़ने और प्रौद्योगिकी की दुनिया में भारत को एक नया मुकाम हासिल कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्त्वाकांक्षी योजनाएं नोटबंदी और डिजिटल इंडिया को भी केक के जरिये उकेरा जा रहा है. नोटबंदी के बाद से मोदी पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के लगातार तल्ख तेवर भी क्रिसमस में लोगों के लिए आकर्षण के क्रेंद होंगे. यह सभी लोगों को क्रिसमस पर शहर के किसी संस्था या संगठन द्वारा आयोजित रंगमंच या अन्य किसी सांस्कतिक कार्यक्रमों में देखने को नहीं मिलेगा, बल्कि क्रिसमस महापर्व का सबसे प्रमुख मिठाई केक के जरिये देखने को मिलेगा. इन आकर्षक केकों को आर्या बेकरी में बनाया जा रहा है. तरह-तरह के केक निर्माण करनेवाले कुल चार दक्ष कर्मचारी बीते सप्ताह भर से जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं. बेकरी मालिक विश्वरंजन दास ने बताया कि सर्जिकल स्ट्राइक के प्रारुप पर बना केक कुल 12 पौंड का है जिसकी लागत छह हजार रूपये है.

इस केक के जरिये भारतीय फौजियों के साहस और देशभक्ति को दर्शान की कोशिश की जा रही है. वहीं, भ्रष्टाचार मुक्त भारत गढ़ने के लिए मोदीजी के नोटबंदी के फैसले और देश को डिजिटल इंडिया के जरिये पूरे विश्व में नया नाम दिलाने के लिए छह पौंड का केक बनाया जा रहा है. इसकी लागत तीन हजार रूपये से भी अधिक है. श्री दास ने बताया कि इस केक के जरिये लोगों को नोटबंदी के बाद से मोदीजी पर लगातार तीखा हमला कर रहे ममता और राहुल के तल्ख तेवर भी देखने का मौका मिलेगा. उन्होंने बताया कि इन दोनों विशाल और आर्कषणीय केक की प्रदर्शनी विधान मार्केट स्थित आउटलेट में क्रिसमस पर लगायी जायेगी. बाद में उचित कीमत मिलने पर दोनों केक को बेच दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें