सिलीगुड़ी: जलपाईगुड़ी बम ब्लास्ट मामले में आरोपी केएलओ के वाइस चेयरमैन टॉम अधिकारी व वित्त सचिव नीलांबर को पुलिस रिमांड पर लिये जाने के बाद बम ब्लास्ट का मामला देख रही सीआइडी ने दोनों से पूछताछ शुरु की है. दोनों आरोपियों को सीआइडी ने गुप्त जगह पर रखा है.
सीआइडी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बम ब्लास्ट मामले में बहुत से सुराग हाथ लगे है.
जिसके आधार पर तहकीकात की जा रही है. मालूम हो कि सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने विशेष अभियान चला कर रविवार की दोपहर फांसीदेवा थाना इलाके के लीचूबागान इलाके से ्रकेएलओ टॉम अधिकारी उर्फ जयदीप राय व केएलओ के वित्त सचिव मंचालाल उर्फ नीलांबर राजबंशी उर्फ डॉक्टर को गिरफ्मतार किया गया था. जिन्हें जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया था. जहां से अदालत ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर पुलिस रिमांड पर भेज दिया था.