यहां बता दें के पूर्व के कुछ राज्यों को लेकर ए एंड ए नाम से एक संयुक्त अंडर 19 टीम का गठन किया गया है. नागालैंड से पटना लौटने के क्रम में यह तीनों खिलाड़ी सिलीगुड़ी में रूके हुए हैं. सिलीगुड़ी तथा इसके आसपास के इलाकों में स्थित विभिन्न पर्यटन स्थलों का दौरा कर तीनों खिलाड़ी पटना के लिए रवाना हो जायेंगे. अपने सिलीगुड़ी प्रवास के दौरान ये तीनों खिलाड़ी क्रिकेट पदाधिकारी फैजल अहमद के साथ सिलीगुड़ी में प्रभात खबर कार्यालय आये और यही तीनों ने हमारे संवाददाता से बातचीत की. तीनों खिलाड़ियों की उम्र करीब 17 साल के आसपास है और तीनों बिहार अंडर-19 टीम का हिस्सा हैं. इनमें से सूरज सिंह तेज गेंदबाज है. किसी बड़े टूर्नामेंट में पहली बार उसका चयन हुआ है. आने वाले दिनों में वह विभिन्न मैचों में घातक गेंदबाजी कर विरोधी टीम की छक्के छुड़ाना चाहता है. इसी तरह से अमन सिंह ऑल राउंडर है.
वह तेज गेंदबाजी के साथ ही शानदार बल्लेबाजी भी कर सकता है. विशाल कुमार विकेटकीपर बल्लेबाज है. बातचीत के क्रम में इन तीनों खिलाड़ियों ने बताया कि उनका अगला लक्ष्य बिहार रणजी टीम में स्थान बनाना है. अगर वह इसमें कामयाब हो गये तो उनके प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम के चयनकर्ताओं को भी आकर्षित करेंगे. तीनों खिलाड़ियों ने आगे बताया कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा इन दिनों क्रिकेट खिलाड़ियों की सभी प्रकार की मदद की जा रही है. पहले दो-दो क्रिकेट एसोसिएशन होने की वजह से काफी परेशानी होती थी. अब ऐसी स्थिति नहीं है. बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा खिलाड़ियों को तमाम सुविधाएं दी जा रही है. अपने क्रिकेट कैरियर के संबंध में इन तीनों खिलाड़ियों ने बताया कि वह लोग उत्तर प्रदेश के अमरोहा स्थित अब्बासी क्रिकेट एकेडमी से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं. उनके कोच असलम सिद्धिकी रहे हैं. क्रिकेट के साथ ही तीनों खिलाड़ी पढ़ाई पर भी विशेष जोर दे रहे हैं. इनमें से कोई 11वीं तो कोई 12वीं कक्षा में पढ़ता है.