21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुद को रेल अफसर बता मुफ्त यात्रा करनेवाला धराया

मालदा. खुद को रेलव का उच्च अधिकारी बताकर बिना टिकट यात्रा कर रहे एक जालसाज को जीआरपी ने गिरफ्तार किया है. बुधवार रात को हावड़ा-एनजेपी अप शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन से इस युवक की गिरफ्तारी हुई. उसके खिलाफ पूर्व रेलवे के मालदा डिवीजन के एसीएम (असिस्टेंट कॉमर्शियल मैनेजर) अनूप सिन्हा ने रेल पुलिस में लिखित शिकायत […]

मालदा. खुद को रेलव का उच्च अधिकारी बताकर बिना टिकट यात्रा कर रहे एक जालसाज को जीआरपी ने गिरफ्तार किया है. बुधवार रात को हावड़ा-एनजेपी अप शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन से इस युवक की गिरफ्तारी हुई. उसके खिलाफ पूर्व रेलवे के मालदा डिवीजन के एसीएम (असिस्टेंट कॉमर्शियल मैनेजर) अनूप सिन्हा ने रेल पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज करायी है.

गिरफ्तार युवक को जीआरपी ने मालदा अदालत में पेश किया है. उसके खिलाफ आइपीसी की धारा 419, 420 (धोखाधड़ी) और रेल कानून की धारा 137 (गलत परिचय पत्र के सहारे बिना टिकट यात्रा करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है. जीआरपी सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति का नाम कृष्णेंदु दे (38) है. उसका घर मालदा शहर के झलझलिया इलाके में है. पेशे से मेडिकल रिप्रजेंटेटिव कृष्णेंदु काफी दिनों से रेलवे अधिकारी का झूठा परिचयपत्र दिखाकर लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रा कर रहा था.

यहां तक कि वह ड्यूटी पर मौजूद टीटी को भी डराता-धमकाता था. कुछ लोगों को नौकरी का लालच दिखाकर उसने पैसा भी वसूला था. जीआरपी सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार कृष्णेंदु खुद को मालदा डिवीजन का एसीएम बताकर बीच-बीच में ट्रेन से कोलकाता की यात्रा करता था. वह टीटी लोगों को भी डरा-धमका कर रखता था. हाल ही में मालदा के टीटी लोगों ने इस बारे में मालदा डिवीजन के डीसीएम वसीम जाफर से शिकायत की. इसके बाद डीसीएम ने एसीएम को बुलवाया. लेकिन पूरी घटना सुनने के बाद एसीएम अनूप सिन्हा आश्चर्य में पड़ गये. उन्होंने कहा कि उनके नाम का दुरुपयोग कर कोई अन्य व्यक्ति यात्रा कर रहा है. इसके बाद उस व्यक्ति को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया.बुधवार दोपहर को कृष्णेुंद खुद को मालदा डिवीजन का सीनियर एसीएम बताकर शताब्दी एक्सप्रेस में हावड़ा से सवार हुआ. तभी रेल पुलिस ने मालदा के एसीएम अनूप सिन्हा को इसकी खबर दी.

इसके बाद फरक्का स्टेशन पर एसीएम और अन्य अधिकारी इस जालसाज को पकड़ने के लिए इंतजार करने लगे. रात को ट्रेन के फरक्का पहुंचते ही अधिकारी उस डिब्बे में पहुंचे. इसके बाद पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. मालदा स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचने के बाद कृष्णेंदु को जीआरपी के हाथों सौंप दिया गया. मालदा टाउन स्टेशन के जीआरपी अधिकारी कृष्णगोपाल दत्त ने बताया कि रेलवे की तरफ से उस व्यक्ति पर नजर रखी जा रही थी. वह काफी दिनों से धोखा देकर मुफ्त में यात्रा कर रहा था तथा अन्य सुविधाओं का लाभ उठा रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें