11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुराने रद्द नोटों ने बढ़ायी पुलिस की समस्या

जलपाईगुड़ी. नोटबंदी की मार से हर कोइ परेशान है. आमलोगों से लेकर खास,सभी नगदी की किल्लत से जूझ रहे हैं.केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा पिछले महीने की आठ तारीख को अचानक 1000 तथा पांच सौ रूपये के नोट रद्द कर दिये जाने की घोषणा के बाद से ये नोट अब रद्दी के टुकड़ों से […]

जलपाईगुड़ी. नोटबंदी की मार से हर कोइ परेशान है. आमलोगों से लेकर खास,सभी नगदी की किल्लत से जूझ रहे हैं.केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा पिछले महीने की आठ तारीख को अचानक 1000 तथा पांच सौ रूपये के नोट रद्द कर दिये जाने की घोषणा के बाद से ये नोट अब रद्दी के टुकड़ों से ज्यादा कुछ भी नहीं रह गया है.

यह अलग बात है कि सरकार ने लोगों को ये रद्द नोट अपने बैंक खाते में जमा कराने के लिए कहा है. यह प्रक्रिया अभी भी जारी.इसी परीपेक्ष्य में अब एक नयी समस्या पुलिस के सामने है. जिला पुलिस के सामने सबसे बड़ी समस्या यह है कि उन पुराने नोटों का क्या करे जो पुलिस ने जुए के अड्डे,डकैतों,चोरों आदि से जब्त किया है.

इनमें भारी संख्या में हजार तथा पांच सौ रूपये के रद्द नोट भी हैं.इन पैसों को लेकर कोइ निर्देश पुलिस के पास नहीं है.पुलिस अब इस मामले को लेकर अदालत का दरवाजा खटखटाना चाहती है. इसके साथ ही रिजर्व बैंक के अधिकारियों से भी संपर्क किया जा रहा है.जिला पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2008 से लेकर अबतक मयनागुड़ी थाने के मालखाना में करीब 26 लाख रूपये हैं. इन से 23 लाख रूपये से अधिक के पुराने नोट हैं.यह सभी नोट हजार तथा पांच सौ रूपये के हैं. दूसरी तरफ जलपाइगुड़ी कोतवाली थाना ने भी कइ वर्षों में 17 लाख रूपये जब्त किया है.इनमें पांच सौ रूपये के साढ़े तीन लाख रूपये हैं,जबकि 1000 रूपये के आठ लाख 50 हजार रूपये हैं.इन रूपयों में हाल ही में एक आइकोर नामक चिटफंड कंपनी के एजेंट से जब्त 2 लाख 99 हजार रूपये भी शामिल है.

जिले के राजगंज थाने में भी जब्त तीन लाख रूपये के पुराने नोट पड़े हुए हैं.धुपगुड़ी थाने के मालखाने में भी जब्त करीब एक लाख रूपये के हजार तथा पांच सौ रूपये के नोट हैं.पुलिस सूत्रों ने बताया है कि विभिन्न मौकों पर विभिन्न मामलों में ये रूपये जब्त किये गए हैं.अब इन जब्त रूपये ने ही पुलिस का नींद हराम कर दिया है. यदि इन पैसों को नहीं बदला गया तो दिसंबर के बाद ये कागज के टूकड़े बनकर ही रह जायेंगे. इसबीच,जिला अदालत ने विभिन्न थानों से जब्त नोटों का हिसाब मांगा है.

लेकिन इन पैसों का क्या करना है,इसको लेकर अदालत ने कोइ निर्देश नहीं जारी किया है.अब पुलिस स्वयं इस मामले को अदालत ले जाना चाहती है. पुलिस जब्त पैसे को पुलिस के बैंक खाते में या ट्रेजरी में जमा कराने के लिए अदालत से निर्देश मांगेगी. जिला पुलिस ने विभिन्न थानों को रद्द नोट की सूची बनाने का भी निर्देश दिया है.उसके बाद भी पुलिस अधिकारियों की चिंता खत्म नहीं हुयी है. अब समय नहीं के बराबर है. यदि अदालत ने कोइ दिशा-निर्देश नहीं जारी किया तो ये नोट रद्दी के टूकड़े हो जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें