12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिकनिक में शराब पी तो खैर नहीं

सिलीगुड़ी/जलपाईगुड़ी. नया साल आने को है और पिकनिक मनाने वाले अभी से ही सावधान हो जायें. पिकनिक में शराब पीने पर जेल की हवा खानी पड़ सकती है. पुलिस ने इस साल कुछ इसी प्रकार की तैयारी की है. यहां उल्लेखनीय है कि पिछले साल सिलीगुड़ी के फापरी इलाके में पिकनिक के दौरान एक युवक […]

सिलीगुड़ी/जलपाईगुड़ी. नया साल आने को है और पिकनिक मनाने वाले अभी से ही सावधान हो जायें. पिकनिक में शराब पीने पर जेल की हवा खानी पड़ सकती है. पुलिस ने इस साल कुछ इसी प्रकार की तैयारी की है. यहां उल्लेखनीय है कि पिछले साल सिलीगुड़ी के फापरी इलाके में पिकनिक के दौरान एक युवक की हत्या कर दी गयी थी.इस साल इस प्रकार की घटना ना हो इसके लिए पुलिस ने ठंड शुरू होते ही अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है.

इस साल पिकनिक के दौरान शराबियों से नजर रखने के लिए स्वयंसेवी समूह की महिलाओं को भी काम पर लगाया जायेगा. इस समूह की महिलाएं पिकनिक स्पॉट पर रहेंगी और किसी को शराब पीते देख पकड़कर पुलिस के हवाले कर देंगी.सिलीगुड़ी के आसपास के इलाकों सहित जलपाइगुड़ी जिले में भी इस साल कइ नये पिकनिक स्पॉट बनाये गए हैं.खासकर ग्रीन पिकनिक स्पॉट कइ बनाये गए हैं. पुलिस को लगता है कि इस साल ऐसे स्थानों पर पिकनिक मनाने वालों की भारी भीड़ होगी. इसी वजह से पुलिस भी सुरक्षा को लेकर कोइ कोताही नहीं बरतना चाहती.इस बार सिर्फ पुलिस ही नहीं बल्कि वन विभाग और पंचायत की टीम द्वारा भी निगरानी रखी जायेगी.सदर बीडीओ तापसी साहा ने इसको लेकर यहां एक बैठक भी की है.बीडीओ ने बताया कि इस बार पिकनिक मनाने वालों से टोल टैक्स भी लिया जायेगा. बड़ी गाड़ियों से दा सौ,छोटी गाड़ियों से सौ तथा बाइक से बीस रूपये टोल टैक्स लेने का निर्णय लिया गया है.उन्होंने कहा कि कइ लोग पिकनिक में आकर खुलेआम शराब पीते हैं. ऐसे लोगों से कड़ाइ से निबटने का निर्णय लिया गया है.शराबियों की हुल्लड़बाजी नहीं चलने दी जायेगी. ऐसे लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया जायेगा.

पिकनिक के माहौल को किसी भी कीमत पर खराब नहीं होने दिया जायेगा. इसी बात को लेकर आज पंचायत प्रतिनिधयों के साथ बैठक की गयी है.इसबीच,जिला प्रशासन की ओर से जिले के सदर बलॉक मयनागुड़ी,धूपगुड़ी,सिलीगुड़ी के निकट राजगंज,माल,मटेली के नागराकाटा में नदियों वाले इलाके आदि में करीब पचास ग्रीन पिकनिक स्पॉट बनाये गए हैं.इस बार सिर्फ शराब पर ही नहीं अपितु प्लस्टिक तथा थर्मोकोल आदि के उपयोग पर भी पाबंदी लगा दी गयी है.

पिकनिक के दौरान खाने पीने के लिए साल पत्ता या फिर केले के पत्ते का ही उपयोग किया जा सकता है. इसबीच,वन विभाग के बेलाकोबा रेंज के रेंजर संजय दत्त ने बताया है कि जंगल के आसपास के इलाकों में निर्धारित आवाज से अधिक आवाल वाले साउंड बॉक्स बजाने पर भी रोक है.जंगल क्षेत्र में मोबाइल या कैमरे से जानवरों की तस्वीर भी नहीं लेने दी जायेगी.आग जलाने पर भी रोक है. तैनात रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें