सिलीगुड़ी: उत्तर बंगाल का पर्यटन उद्योग ग्रामीणों की रमणीय पर्यटन केंद्रों पर निर्भर है. इस वजह से यहां के पार्वत्य व डुवार्स का पर्यटन केंद्र देशी-विदेशी सैलानियों का आकर्षण का केंद्र रहा है. उत्तर बंगाल के पर्यटन को देश-विदेश के मानचित्र पर और अधिक बढ़ावा देने के मकसद से सिलीगुड़ी में तीन दिनों का पर्यटन मेला लगाया जायेगा. यह कहना है पर्यटन उद्योग से जड़े कारोबारी सुब्रत भौमिक. पर्यटन उद्योग की दुनिया में खासी चर्चित कंपनी ब्लू आइ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के वह निदेशक हैं.
सोमवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में आयोजित प्रेस-वार्ता के दौरान उन्होंने मीडिया को बताया कि 16 दिसंबर को स्थानीय सिटी सेंटर के कैंपस में केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय के निदेशक जेपी साव इस मेला का आगाज करेंगे. 18 दिसंबर तक चलनेवाले इस मेले में उत्तर बंगाल के पर्यटन केंद्रों के अलावा देश के कई प्रांतों गुजरात, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड के साथ ही पड़ोसी देश नेपाल-बांग्लादेश के पर्यटनों से जुड़े स्टॉल लगेंगे.
इस मौके पर पर्यटन से जुड़े कई विशेषज्ञ, अधिकारी व प्रतिनिधि भी शिरकत करेंगे और अपना अनुभव उत्तर बंगाल के लोगों के साथ साझा करेंगे. श्री भौमिक ने बताया कि इन तीन दिनों के मेले के दौरान लोग पर्यटन से जुड़ी समस्त जानकारियां हासिल कर सकेंगे. साथ ही मेले को आकर्षण बनाने के लिए तीनों दिन रंगारंग सांस्कतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जायेगा.
उन्होंने बताया कि इस पर्यटन मेले को केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय के साथ ही उत्तर बंगाल के पर्यटन से जुड़ी संस्था एसोसिएशन फॉर कंजरवेशन एंड टूरिज्म (एक्ट) व इस्टर्न हिमालयन टुर ऑपरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन (एतवा) का भी पूरा सहयोग मिल रहा है. एक्ट के प्रमुख राज बसु और एतवा के प्रवक्ता सम्राट सान्याल व उपाध्यक्ष संतोष साह ने भी मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि तीन दिवसीय मेले को सफल बनाने के लिए अभी से तैयारी जोरशोर से की जा रही है.