22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दस माह से बेटी के लिए तड़प रही है मां

जलपाइगुड़ी: शिशु चोरी होने के बाद उसकी बरामदगी भी हो गयी,लेकिन दस महीने बाद भी दंपती को अपना बच्चा नहीं मिला है. इससे परेशान होकर जिले के मैयनागुड़ी के दंपती ने मंगलावार को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया. उसके बाद दोनों को बच्चे को देखने की अनुमति दी गयी. यहां […]

जलपाइगुड़ी: शिशु चोरी होने के बाद उसकी बरामदगी भी हो गयी,लेकिन दस महीने बाद भी दंपती को अपना बच्चा नहीं मिला है. इससे परेशान होकर जिले के मैयनागुड़ी के दंपती ने मंगलावार को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया. उसके बाद दोनों को बच्चे को देखने की अनुमति दी गयी.

यहां बता दे कि इस साल दो फरवरी को मयनागुड़ी ग्रामीण अस्पताल से मुनमुन दास नामक एक महिला की नवजात बच्ची चोरी हो गयी थी.पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद मयनागुड़ी पुलिस ने कूचबिहार के दीनहाटा से बच्ची को बरामद कर लिया. उसके बाद बच्ची को जिले के चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को सौंप दिया गया.तब से लेकर बच्ची चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के ही कब्जे में है.

मां-बाप बच्ची के लिए तरस रहे हैं.मां मूनमून दास ने कहा कि वह बच्ची को पाने की कइ बार कोशिश कर चुकी है. उनका आरोप है कि चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के लोग बच्ची से मिलने तक नहीं देते.वह किसी भी कीमत पर बच्ची को पाना चाहती है.दूसरी तरफ चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की चेयरमैन बेबी उपाध्याय का कहना है कि वहलोग बच्ची को वापस देना चाहती हैं,लेकिन कानूनी जटिलताओं की वजह से ऐसा कर पाना संभव नहीं हो रहा है.बार-बार अनुरोध करने के बाद भी पुलिस ने डीएनए टेस्ट नहीं कराया है.डीएनए टेस्ट रिपोर्ट मिलने के बाद ही बच्ची को सौंप पाना संभव होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें