28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपभोक्ता लोक अदालत में कई मामलों का निपटारा

सिलीगुड़ी. उत्तर बंगाल की नामी लॉ कॉलेज इंडियन इंस्टिच्यूट ऑफ लीगल स्टडीज (आइआइएलएस) के बैनत तले शनिवार को सिलीगुड़ी के बाघाजतीन पार्क स्थित रवींद्र मंच में उपभोक्ता लोक अदालत लगाया गया. कलकत्ता हाइ कोर्ट के जज अनिरूद्ध बोस, जयमाल्या बाग्ची व अन्य कानूनविदों की मौजूदगी में यह लोक अदालत सुबह 11 बजे शुरू हुआ और […]

सिलीगुड़ी. उत्तर बंगाल की नामी लॉ कॉलेज इंडियन इंस्टिच्यूट ऑफ लीगल स्टडीज (आइआइएलएस) के बैनत तले शनिवार को सिलीगुड़ी के बाघाजतीन पार्क स्थित रवींद्र मंच में उपभोक्ता लोक अदालत लगाया गया. कलकत्ता हाइ कोर्ट के जज अनिरूद्ध बोस, जयमाल्या बाग्ची व अन्य कानूनविदों की मौजूदगी में यह लोक अदालत सुबह 11 बजे शुरू हुआ और दोपहर एक बजे तक जजों ने वर्षों से लंबित कुल चार मामलों का निपटारा किया. इनमें तीन मामले बिजली बिल की समस्या को लेकर थे.

जजों ने पीड़ित दोनों पक्षों को आमने-सामने बैठाकर पहने पूरे मामले की विस्तृत जानकारी ली. दोनों पक्षों की जिरह सुनकर हाथाहोंथ आपस में सुलह करा दिया और सभी पीड़ितों को कानूनी दांव-पेंचों से हमेशा के लिए मुक्ति दिला दी.

लॉ कॉलेज के सहायक प्रिंसिपल संजय भट्टाचार्य ने बताया कि दोपहर 2.30 बजे से स्थानीय डागापुर स्थित कॉलेज कैंपस के सभाकक्ष में आयोजित एक समारोह के दौरान कानूनविदों की मौजूदगी में जंगली जानवरों से जुड़े वन्य-प्राणी सुरक्षा कानून पर बहस हुई. इस दौरान मौजूद जज अनिरूद्ध बोस, जयमाल्या बाग्ची, पूर्व जज सौमित्र पाल, उत्तर बंगाल वन विभाग के अधिकारी डॉ पीटी भुटिया व कॉलेज के चेयरमैन जयजीत चक्रवर्ती ने समस्याओं पर अपना अनुभव कानून का पाठ पढ़ रहे छात्र-छात्रों के साथ साझा किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें